अंतरिक्ष में पहुंचने वाला विश्व का प्रथम आदमी कौन था? जानिए

सोवियेत रशिया के पहला पुरूष कस्मोंनट युरी गैंगारिन (Yuri Gagarin, 1934–1968) व महिला कस्मोनट वैलेंनटिना तेकेस्कोवा ।

गैंगारिन विश्व के सर्व प्रथम अन्तरिक्ष यात्री थे जब वह 1961 में रशिया के सोलो स्पेस कैप्सूल वोस्टोक – 1 पर सवारी होकर दुनिया के एक चक्कर सम्पूर्ण किये थे। वह ऐतिहासिक अन्तरिक्ष यात्रा 12 एप्रिल के दिन कजाकस्थान कजमोड्रोम से उडान भरे थे एवं 17000 मील प्रति घंटा रप्तार से केवल धरती के 187 मील ऊंचाई से 108 मिनिटों में पृथ्वी की परिक्रमा सफलपूर्वक सम्पन्न किये।

यूरी गैगारिन 1955 में से सोवियेत वायुसेना में कर्मरत थे और खगोलीय विषय पर उनके अवदान विश्वविदित हैं। परन्तु दुखद संवाद यह है कि अकष्मात एक जेटक्रॉस में केवल 34 वर्ष आयु में उनका जीवनावसान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *