If you also use perfume, then know these 5 things

अगर आप भी करते हैं परफ्यूम का प्रयोग तो जरूर जान लें ये 5 बातें

कलाई और गर्दन पर लगाएं परफ्यूम :

परफ्यूम लगाने के कई फायदे हैं सबसेे बड़ा फायदा यह है कि इस से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता हैं। लेकिन कई बार ढ़ेर सारा परफ्यूम लगाने के बाद भी इसकी खुशबू जल्दी ही गायब हो जाती हैं बता दें कि परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इसे कलाई और गर्दन पर लगाना चाहिए। परफ्यूम को गर्दन और कलाई पर छिड़कने से ज्यादा देर तक खुशबू आएगी।

कपड़ों पर न लगाएं परफ्यूम :
अक्सर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल अपनी बॉडी के बजाय कपड़ों पर ज्यादा करते हैं जो कि गलत है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही बंद कर दें क्योंकी इस से कपड़े का फैब्रिक तो खराब होगा ही साथ में आप ज्यादा देर तक परफ्यूम की खुशबू का आनंद भी नहीं ले पाएंगे। शरीर के मुकाबले कपड़ों पर परफ्यूम का असर बहुत कम देर तक रहता है। इसलिए भूलकर भी परफ्यूम का इस्तेमाल कपड़ों पर न करें।

खरीदें अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम :
सबसे महत्वपूर्ण होता बात है आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले परफ्यूम की क्वालिटी। आज के समय में बाजार में बहुत से ब्रांड के परफ्यूम मौजूद हैं। ऐसे में लोग परेशानी में पड़ जाते हैं कि उन्हें कौन सा परफ्यूम खरीदना चाहिए। बता दें कि जब भी परफ्यूम खरीदें तो हमेशा अच्छे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें और एक बार अपनी स्किन पर लगाकर भी जरूर देख लें।

मॉइस्चराइजर :

ड्राई स्किन पर कभी भी परफ्यूम ना लगाएं क्योंकि इससे खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिकती। स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा परफ्यूम स्प्रे करने के बाद रगड़े बिल्कुल नहीं क्योंकि स्किन को रगड़ने से हीट पैदा होती है, जिससे कि परफ्यूम की सुगंध बदल जाती है और परफ्यूम का लगाने का कुछ फायदा नहीं होता।

परफ्यूम को धूप से रखे दूर :
परफ्यूम को हमेशा धूप से दूर रखें। अक्सर लोग अपने परफ्यूम को धूप में रख देते हैं पर ऐसा करने से आपका परफ्यूम खराब हो सकता है। दरसअल परफ्यूम को धूप में रखने से उसकी खुशबु कम हो जाती हैं। इतना ही नहीं इससे आपका परफ्यूम बहुत कम ही समय में खत्म भी हो जाएगा। कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि परफ्यूम का रंग भी बदल जाता हैं। इसके अलावा परफ्यूम को गीली जगह पर रखने की गलती भी कभी ना करें इससे भी इसकी खुशबू खत्म हो जाती है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *