अगर आप भी चाय या जूस के साथ दवा लेते हैं तो जानें ले यह आदत है आपके लिये कितनी नुकसानदायक

जैसे की हम सभी जानते है कि तकरीबन सभी डॉक्टर हमेशा दवा को केवल सादे पानी के साथ ही लेने की सल्हा देते हैं। लेकिन इन सभी के चलते कूछ लोग दवाइयों को लेते समय उसे चाय या जूस के साथ भी ले लेते हैं । लेकिन यह एक कॉमन सी प्रैक्टिस है जिसमें की लोग दवा लेते वक्त चाय, जूस, ग्रीन टी जो भी हाथ में है उसके साथ ही दवा को खा लेते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना हमारी सहेत के लिये सेफ नहीं है?

क्या आप जानते हो कि चाय के साथ दवा को लेने पर दवा का असर हो जाता है बहूत कम

कुछ परफेक्ट डॉक्टर की रिसर्च के दौरान बताया गया है कि चाय में टैनिन होता है जो दवा में मौजूद इन्ग्रीडिएंडस के साथ मिलकर शरीर में केमिकल रिऐक्शन पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं चाय-कॉफी के साथ दवा को लेने पर दवा का असर बहूत ही कम हो जाता है ।

जूस के साथ कभी भी भूलकर न खाए दवा

यदि अगरआप भी जूस के साथ दवा को खाते हैं तो इसकी वजह से भी शरीर में कई प्रकार के रिएक्शन भी हो सकते हैं और इसके साथ ही दवा का असर भी कम हो सकता है जिससे की मरीज के ठीख होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। जिसमें की संतरा, सेब और अंगूर का जूस कैंसर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स के असर को भी कम कर देता है।अगर आप भी बीमार हैं और आपको भी जूस पीने की सलाह दी जाती है तो जूस को अलग से पिएं, दवा के साथ कभी नहीं।

ग्रीन टी के साथ भी दवा को कभी न लें

भले ही सेहत के लिए ग्रीन टी को फायदेमंद बताया गया है लेकिन इसके साथ डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें / ग्रीन टी में मौजूदा कुछ तत्व खासकर कैफीन, दवा के साथ मिलकर जो प्रतिक्रिया कर सकती हैं वो शरीर को बहोत नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसल‍िए दवा को हमेशा नियमत रूप से सादे पानी के साथ ही लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *