SBI gives huge blow to millions of customers in lockdown, those who open savings account will have to face heavy loss

अगर किसी के बैंक में 10 लाख रुपए जमा है और कल को उस बैंक में भी कोई घोटाला हो जाता है तो हमें सिर्फ 1 लाख ही सरकार से मिल पाएंगे? ऐसे में अपने पैसे को कहाँ सुरक्षित माना जा सकता है?

आज कल जैसे जैसे बैंक के घोटाले सामने आ रहे है उससे आज ये कई आम भारतीयों की चिंता हो गयी है जिनमे मैं भी शामिल हूँ। क्योंकि आपने वो पैसे कहाँ से और कितनी मेहनत से कमाए है आजकल राजशाही लोग इस बात की फ़िक्र करने में शायद कोई दिलचस्पी नहीं लेते। या शायद हो सकता है की जिसने 1 लाख से ऊपर की रकम अपने बैंक में डाल रखी है उसे सिस्टम कुछ ज़्यादा ही अमीर मान रहा है। अब मनमानी तो लोग करके बैठ ही चुके है लेकिन पिसना तो घुनों को भी हैं।

खैर ये कुछ तरीके हैं जो मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ और दूसरे लोगों को भी सलाह देता हूँ क्योंकि बिलकुल पत्ता साफ़ होने से अच्छा है की थोड़ी परेशानी ही उठा ली जाए क्योंकि मुसीबत कभी बोल कर नहीं आती।

अगर बात प्राइवेट बैंक कि की जाए तो जो बैंक जितना बड़ा होगा उसके बर्बाद होने के चांसेस भी उतने ही कम होंगे मतलब उसपर थोड़ा भरोसा किया जा सकता है। वैसे तो मैं किसी बैंक की सर्विस को बेस्ट नहीं कहता, हर किसी में कमियां भरी ही पड़ी हैं लेकिन फिर भी आप HDFC Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank जैसी कुछ बैंकों पर भरोसा कर सकते हैं।
अगर पीएनबी बैंक का घोटाला याद हो तो आप जानते ही होंगे की वो कितना बड़ा घोटाला था लेकिन आपने शायद ही किसी कस्टमर को डाइरेक्टली इससे प्रभावित देखा होगा। हालाँकि इनडाइरेक्टली तो पूरा देश प्रभावित हुआ है। तो यहाँ भी आप किसी पब्लिक सेक्टर बैंक जिसे आपकी आम भाषा में सरकारी बैंक कहा जाता है वहां भी अपना पैसा रख सकते हैं। क्योंकि इनमे सरकार की शेयर होल्डिंग 60% से भी ज़्यादा होती है जिससे इसमें हुए घोटालों का भी आप पर सीधा सीधा असर तो खैर नहीं पड़ेगा। Bank of India, Bank of Maharashtra, Central Bank of India, Indian Overseas Bank ये ऐसी बैंक हैं जिनमे सरकार की शेयर होल्डिंग 80% से भी ज़्यादा हैं।
आप अगर चाहे तो अपने पैसे कई बैंक अकाउंट खोलकर और अपने पैसों को अलग अलग बैंकों में भी ट्रांसफर कर सकते हैं जो की मेरे हिसाब से थोड़ा बेतुका तरीका है लेकिन जब नियम ही बेतुके हैं तो आपका थोड़ा बेतुकापन तो चलेगा।
इन सब से हटकर और सबसे अच्छा तरीका जो मुझे लगता है वो है अपने पैसों को कहीं इन्वेस्ट करना। जी हाँ आप अपने पैसों को बिज़नेस, गोल्ड या फिर ज़मीन या घर या ऑफिस खरीदने में इन्वेस्ट कर सकते है जहाँ से आपके पैसे डूबने का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता।

लेकिन अगर आपको कम समय के लिए अपने पैसे स्टोर करना चाहते हैं तो मैं बिलकुल भी इसकी सलाह नहीं दूंगा क्योंकि समय पर शायद आपको आपका पैसा नहीं मिल पायेगा और पैसे की असली कीमत समय पर मिलने से ही होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *