अगर कोई बाइक पंचर हो जाए, तो उसे पंचर दुकान तक ले जाने का सही तरीका क्या है?

ऐसी स्थिति में बाइक पर बैठकर न जाए ,नहीं तो बाइक का ट्यूब खराब हो सकता है और लम्बी दूरी पर टायर भी खराब हो सकता है ।

  • यदि कभी बैठना भी पड़े तो बाइक की सीट पर ना बैठे हैं बाइक की सीट से कुछ आगे टंकी के पास बैठे जिससे पिछले टायर पर लोड ना पड़े । सिर्फ पिछले टायर पंचर होने की दशा में यह तरीका अपना सकते है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *