अनलॉक-5: कोरोना के बीच सरकार ने रखा ‘महफूज’ कदम,कंटेनमेंट क्षेत्रों में 30 नवंबर तक लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस के बीच कई गुड न्यूज हैं। तसल्ली देने वाली
खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के मामले
में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है। खुशखबरी यह भी कि देश में
ऐक्टिव केस की संख्या भी घट रही है।

हालांकि, इन सबके बावजूद
केंद्र की मोदी सरकार कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह
की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। सरकार ने अनलॉक-5 के
मद्देनजर गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें क्या कहा गया है यह भी
जान लीजिए।

गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए
अनलॉक-5 की गाइडलाइंस को जारी करते हुए अपने 30 सितंबर
के आदेशों को ही लागू रखा गया है। कहा गया है कि गृह मंत्रालय
ने कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर 30 सितंबर को जो आदेश लागू
किया था, वह अब 30 नवंबर 2020 तक प्रभाव में रहेगा।

गृह
मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि राज्य में या राज्य से वस्तुओं
और लोगों के आवागमन पर किसी भी तरह का कोई भी प्रतिबंध नहीं
होगा। इन कार्यों के लिए किसी तरह की विशेष इजाजत/अनुमोदन या
फिर ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *