अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड पर राज करने वाली यह 2 अभिनेत्रियां आज दिखती है ऐसी

साल 1986 में बड़े पर्दे पर प्रसारित की गई फिल्म स्वर्ग से सुंदर तो आपने जरूर देखा होगा जो उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक था। इस फिल्म में हमें अभिनेता मिथुन और जितेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए थे जिनके जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर जयाप्रदा और पद्मिनी कोल्हापुरे थी जिनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म की कहानी भी काफी दमदार था। लेकिन दोस्तों इस फिल्म को 34 साल हो गए है और इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के किरदार में नजर आने वाले ये दोनों अभिनेत्रियां काफी बदल गई है।

फ़िल्म में लक्ष्मी चौधरी का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम जयाप्रदा है जिनका जन्म 3 अप्रैल 1962 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। और इसलिए इनकी पूरी पढ़ाई भी यहीं से पूरा हुआ था अगर बात करें इनके अभिनय करियर की तो इन्होंने 14 साल की उम्र में ही बतौर बाल कलाकार के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद इन्हें कई फिल्म निर्माताओं के ऑफर आने लगे उसके बाद इन्होंने साल 1979 में फिल्म सरगम से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म ने इन्हें रातों – रात बॉलीवुड का स्टार बना दिया इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया जिनमें संजोग, कामचोर और शराबी जैसी कई फिल्में रही है।

वहीं फिल्म ललिता चौधरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम पद्मिनी कोल्हापुरे जिनका जन्म 1 नवम्बर 1965 को मुंबई में हुआ था। और इनकी पूरी पढ़ाई भी यहीं से पूरी हुई थी वहीं बात करें इस बेहतरीन अभिनेत्री की अभिनय करियर की तो इन्होंने 1972 में आईं फिल्म एक खिलाड़ी बावन पत्ते से बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होने साल 1982 में बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर फिल्म आहिस्ता आहिस्ता से डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *