अब इन 7 चीजों के लिए नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत, ATM में मुफ्त निपटा सकेंगे काम

मोबाइल रिचार्ज

Lockdown के दौरान Jio और Airtel जैसी कंपनियों ने एटीएम से मोबाइल नंबर रिचार्ज की सुविधा दी है।

इसके लिए आपको एटीएम जाकर अपने डेबिट कार्ड की मदद से रिचार्ज करना होगा।

टैक्स रिटर्न

आप चाहें तो अपने पास के एटीएम से अपना आयकर रिटर्न भी भर सकते हैं। इसमे एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट, रेगुलेटर असेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला है। हालांकि, इसके लिए आपको पहले बैंक में जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। पहली बार में एकाउंट से रुपए कटेंगे। इसके बाद एटीएम एक यूनिक नंबर जनरेट करेगा जिसे सीआईएन कहते हैं। 24 घंटे के बाद बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक करें और सीआईएन नंबर की मदद से चालान प्रिंट करवा लें।

कैश डिपॉजिट

अधिकांश बैंक अपनो ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से कैश जमा करने की सुविधा भी देते हैं। इसके अलावा अब तो ग्राहकों को इसी जगह पर पासबुक अपडेट करने की मशीन भी मिलने लगी है। एटीएम मशीन पर नकद जमा करवाने की भी सुविधा देते हैं। इसके तहत मशीन से एक बार में 49,900 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। नकद जमा करते समय केवल 100, 500 और 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं।

बीमा प्रीमियम

कई सारी बीमा कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से भी बीमा प्रीमियम जमा करने की सुविधा देती हैं। इनमें एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ शामिल हैं। एटीएम से प्रीमियम जमा करने के लिए आपको मेन्यू में जाकर बिल पे सेलेक्ट कर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की चुनाव करना होगा। इसके बाद पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम एमाउंट डालकर कंफर्म करना होगा। इसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम अदा हो जाएगा।

लोन के लिए आवेदन

ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से ही लोन के लिए भी अप्लाय कर सकेंगे। कुछ प्राइवेट बैंक एटीएम के जरिये प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं। लोन की राशि बैंक की ओर से पहले से किए गए विश्लेषण से तय होता है।

कैश ट्रांसफर

ATM की मदद से ग्राहक कैश ट्रांसफर भी कर सकते हैं। कुछ बैंकों ने इसकी सीमा 40 हजार रुपए तय की है। इसके लिए ऑनलाइन या ब्रांच में जिस व्यक्ति के एकाउंट में पैसा जमा करना है उसे रजिस्टर करना पड़ेगा।

बिल पेमेंट

एटीएम के जरिए यूटिलिटी बिल जैसे कि टेलिफोन, बिजली, पानी के बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है।

डोनेशन

आप चाहें तो एटीएम के माध्यम से चैरिटी के लिए डोनेशन भी कर सकते हैं। यह सुविधा SBI ATM में मिलती है।

एफडी खुलवाइए

आप बिना बैंक जाए और बिना चेक का इस्तेमाल किए अपने एटीएम कार्ड की मदद से एफडी खुलवा सकते हैं। इसके लिए ATM में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

चेक बुक रिक्वेस्ट करें

चेक बुक चाहिए तो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूर नहीं पड़ेगी। आप एटीएम की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं और आपकी चेक बुक आपके घर पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *