अब फोन चोरी होने से या खो जाने से अपना जरूरी डाटा आसानी से मिटा सकते हैं जाने कैसे

अगर आपका फोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप अपना जो भी जरूरी डाटा है उसे आसानी से अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं चाहे बैंक डिटेल्स हो या कोई भी जरूरी इंफॉर्मेशन हो जो आप किसी को शेयर नहीं करना चाहते हैं क्योंकि अगर वो जरूरी डाटा किसी के हाथ लगता है तो हो सकता है आपको बोहोत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़े।

तो दोस्तों चलिए जानते हैं कैसे हम अपना डाटा को डिलीट कर सकते हैं जो फोन चोरी हो गया है या खो गया है, बता दूं इसमें दोस्तों आपको ओर भी एक मजेदार फीचर देखने को मिल जाते हैं जिसके जरिए कभी अगर आपका फोन कहीं आमने सामने खो जता है और आपके पास दूसरा फोन नहीं है जिससे की आप उस फोन पे कॉल करके पता लगा सकें तो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है उसके जरिए उस फोन का अलर्ट अलार्म बजा सकते हैं।

फोन का जरूरी डाटा डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल खोल लेना है और उसमे आपको सर्च करना है Find my phone उसके बाद सबसे पहले वाले ऑप्शन्स में देखने को मिल जाएगा Find my phone google account उसमे आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको Add device पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ईमेल मांगेगा अब ध्यान रहे दोस्तों आपको वही ईमेल को लॉगिन करना है.

जो उस फोन में लॉगिन हो उसके बाद आपको आपका डिवाइस देखने को मिल जायेगा और साथ ही लेफ्ट की तरफ आपको कुछ ऑप्शन्स देखने को मिल जाएंगे Play sound, erase device तो आपको erase device पर क्लिक करना है जिससे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा उसके बाद आपको देखने को मिलेगा Play sound इसमें आप जैसे ही क्लिक करोगे आपका फोन जहां कहीं भी होगा अलर्ट अलार्म बजने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *