अमेरिका का एक ऐसा शहर ‘घोस्ट टाउन ‘ के नाम जाना जाता है?

क्या आपने कभी देखा या सुना है की कोई शहर जो लोगो को उसके आकर्षण मे बाँध लेता है जिसमे हज़ारो की तादाद मे लोगो रहते है और देखते ही देखते पूरा शहर ही खंडर बन गया हो? तो आज हम आपको कुछ एसे ही कस्बे की कहानी बताने जा रहे है की आखिर ऐसा क्या हुआ की इतनी बड़ी आबादी वहाँ से चली गई

जिस कस्बे की बात कर रहे है वो अमेरिका के ‘कैलिफोनिया’ मे एक शहर है जिसका नाम ‘बोडी’ है इस शहर को किसी वक़्त आकर्षण का केंद्र माना जाता था |पहाड़ो से चारो तरफ घिरा ये शहर काफी सुन्दर दिखाई देता था यहाँ पर हज़ारो की संख्या मे लोग निवास करते थे उच्ची -उच्ची इमारते हुआ करती थी

1879 मे इसकी जनसंख्या करीब 7 हज़ार थी लेकिन 1980 के आते आते ये जनसंख्या के मामले मे दूसरा सबसे बड़ा शहर बन चूका था

यहाँ ठंड मे दूर दूर से सेलानी भी घूमने आते थे ठंड के मौसम मे ये इस कदर ढक जाता था की मानो किसी ने सफ़ेद चदर बिछा दी हो |

इस शहर मे ‘सोना’ बहुत बड़ी मात्रा मे हुआ करता था और यहाँ पर माइनीग की खाने भी स्थापित होने वाली थी |लेकिन कुछ ऐसा हुआ जो इस शहर का दुर्भाग्य कहे या फिर किसी की नज़र लग गई |

यहाँ के मुखिया जिनका नाम ‘ws बोडी ‘ उनका एक समुद्री तूफ़ान की वजह से मृत्यु हो गई जिससे सोना माइनिंग का काम रुक गया और लोग धीरे -धीरे वहा से पलायन करने लगे क्योंकि उस वक्त रोजगारी छीन चुकी थी लोगो के पास कोई भी काम करने का नहीं था जिससे उन्हें खान पान की समस्या का सामना करना पड़ा और लोग वहाँ है जाने लगे और देखते ही देखते पूरा शहर ‘वीरान ‘ मे चेंज हो गया |

वहाँ पर लोगो के बड़े बड़े इमारती मकान सुनसान हो चुके थे और बाद मे उस को ‘घोस्ट टाउन’ के नाम से जाना जाने लगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *