आईपीएल रद्द होने से बीसीसीआई को कितना घाटा होगा? जानिए

आईपीएल के 2021 के 14 सीजन के बचे हुए मैचों के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई को बहोत बड़ा नुकसान होने वाला है क्युकी पिछले सीजन भी आईपीएल बिना दर्शकों के हुआ था और इस सीजन में भी जितने मैच हुए है वो बिना दर्शकों के हुआ है तो ऐसे मे निश्चित तौर पे बीसीसीआई को नुकसान तो होगा ही। अब ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई कर्ज मे चली जाएगी लेकिन जो आईपीएल कराने से बीसीसीआई को जो फायदे होते थे उसी मे थोड़ी कमी आयेगी।

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया है कि अगर आईपीएल 2021 को रद्द करने का फैसला किया जाता है, तो बोर्ड को तकरीबन 2500 करोड़ का नुकसान हो सकता है। गांगुली ने कहा कि आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों को टी-20 विश्व कप के आसपास करवाने का प्रयास किया जाएगा। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

सौरव गांगुली ने कहा, ‘बहुत फेरबदल करने पड़े हैं। आईपीएल को स्थगित किए हुए केवल एक दिन ही बीता है। हमें अन्य क्रिकेट बोर्ड से बात करनी होगी और देखना होगा कि क्या टी-2० विश्व कप से पहले आईपीएल के लिए खिलाड़ी उपलब्ध हो सकती है या नहीं। इसमें बहुत सी चीजें शामिल हैं और हम धीरे-धीरे उन पर काम करना शुरू करेंगे। अगर हम आईपीएल को पूरा करने में विफल रहते हैं तो इससे करीब 2500 करोड़ रुपए यानी 340 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। यह केवल अनुमान है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *