आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड कैसे करें? जानिए

आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यूआईडीएआई द्वारा दी गयी एक सुविधा है, जिससे आप अपना आधार नंबर तथा बायोमेट्रिक डाटा दिए बिना ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑफलाइन ई-केवाईसी(e-KYC) का इस्तेमाल सरकार सहित दूसरे सर्विस प्रोवाइडर कर सकेंगे।

आप आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन या ई-केवाईसी के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से क्यूआर कोड डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है, या पेपरलेस लोकल ईकेवाईसी के लिये एक्सएमएल फॉर्मेट की आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार पेपरलेस लोकल ई-केवाईसी(e-KYC) ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल कैसे डाउनलोड करें?

How to download Aadhaar paperless local eKYC XML file in Hindi?

आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड (QR Code) प्राप्त करने के लिए पहले आप अपना ई-आधार डाउनलोड करें और उसका प्रिंट करा ले। आधार पर क्यूआर कोड(QR Code) पहले से ही मौजूद हैं। इस आर्टिकल में यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए पेपरलेस XML File डाउनलोड करने की जानकारी step wise दी गयी हैं।

आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड कैसे करें?

आधार पेपरलेस लोकल ई-केवाईसी(e-KYC) ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड करने के लिए पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यूआईडीएआई के वेबसाइट पर जाना होगा, फिर जरूरी जानकारी को सबमिट करने के बाद आप अपने आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एक एक्सएमएल(XML) फॉर्मेट की फाइल होती है जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड ZIP archive में होती है, जिसे open करने के बाद आपको पेपरलेस लोकल वेरिफिकेशन के लिए .xml फाइल एक्सट्रेक्ट करना होगा।सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें।

वेबसाइट पर Aadhaar Services वाले टैब में Aadhaar Paperless Offline e-KYC पर क्लिक करें।

वेबसाइट पर थोड़ा नीचे जाये और Aadhaar Paperless Offline e-KYC पर क्लिक करें।

अपने आधार कार्ड की जानकारी को भरे और OTP सत्यापित करें।

Aadhaar Paperless Offline e-KYC पर क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन खुलेगी वहां अपने आधार संख्या और दिए गये सिक्यूरिटी कोड को लिख कर Send OTP बटन पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आएगी।

Share Code और OTP डालकर पेपरलेस लोकल वेरिफिकेशन के लिए आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन फाइल डाउनलोड करें।

OTP आने के बाद शेयर कोड वाले बॉक्स में चार अंकों का एक पासवर्ड लिखे, इस पासवर्ड को याद रखे xml फाइल को एक्सट्रेक्ट करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी। उसके बाद OTP के अंकों को भरे और Download बटन पर क्लिक करके अपने पेपरलेस लोकल वेरिफिकेशन फाइल को डाउनलोड कर ले।

credit: third party image reference

एक्सएमएल(XML) फाइल को एक्सट्रेक्ट करें।

फाइल को डाउनलोड करने के बाद उसे कंप्यूटर में WinZIP या WinRAR software के द्वारा और android या किसी और mobile phone में किसी भी ZIP Extractor App से XML File extract कर लें। Aadhaar offline verification file एक्सट्रेक्ट करते समय आपको शेयर कोड(पासवर्ड) की जरूरत पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *