आधार कार्ड में कितने मोबाइल नंबर दिए गए हैं, इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करें? जानिए स्टेप

इस प्रोसेस में आपके पास आधार पर रजिस्टर नंबर होना चाहिए क्यों की verification के लिए आपके पास एक otp आयेगा जिससे कन्फर्म किया जाएगा की जिस आधार की आप डिटेल निकालना चाहते हैं वह आपका है या नहीं जो आपके आधार पर नंबर रजिस्टर है तो आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट Home – Unique Identification Authority of India | Government of India पर जाना है।

इसके बाद आपको service के ऑप्शन पर टैप करना है यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आप आधार से लिंक नंबर की जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको आधार अर्थितिकेशन हिस्ट्री पर जाना होगा यहां आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर इंटर करना है नंबर इंटर करने के बाद केपचा example(12 G D1) कुछ इस तरह इंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको aathenticaton टाइप सेलेक्ट करना है अगर आप आधार से लिंक पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको all select करना है इसके बाद आपको date select कर लीजिए number of record में आपको 50 लिखना है इसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल में आए otp लिखने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने वह सभी जानकारी आयेगी जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है आपके आधार कार्ड से जितने भी सिम लिए गए हैं उन सभी की जानकारी आपको यहां मिल जाएगी इसके अलावा आपका आधार कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक है तो उसकी भी जानकारी आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *