आपने अपने वाहन में इस प्रकार के टायर्स तो नहीं लगवाए हैं, उठानी पड़ सकती है परेशानी जानिए

किसी भी वाहन की स्पीड और माइलेज में उसकी उसमें लगने वाले टायरों का विशेष महत्त्व होता है। प्रतीक कंपनी के इंजीनियर बहुत रिसर्च करने के बाद ही यह तय करते हैं की गाड़ी में कौन सा टायर लगवाया जाए।

लेकिन आजकल के युवाओं को अपनी वाहन का लुक स्पोर्टी कराने के लिए वह गाड़ी में चौड़े टायर लगवा देते हैं। इन युवाओं का तर्क होता है कि यदि गाड़ी में चौड़े टायर लगे होंगे तो उसकी ग्रिप रोड पर अच्छी होगी और गाड़ी देखने में भी अच्छी लगेगी। आइए हम जानते हैं कि यदि आप अपने वाहन में नॉर्मल टायर की जगह चौड़े टायर लग जाते हैं तो आपके वाहन के माइलेज और स्पीड पर क्या असर पड़ता है।

कई सारे वाहन एक्सपर्ट मानते हैं कि यदि आप अपनी मोटर बाइक, स्कूटी अथवा कार पर चौड़े अथवा मोटर टायर लगवा देंगे। उतनी ही आपकी कार, बाइक अथवा अन्य वाहनों की ग्रिप बेहतर होगी। परंतु उसका माइलेज कम हो जाएगा ऐसा वाहन सड़क भी ज्यादा घेरेगा।

कुछ हद तक इंजन की मोटर पर भी यह बात नहीं करती है कितने चौड़े टायर लगवाए जाएं। यदि आप 100cc से 125cc बाइक मे मोटे अथवा चौड़े टायर लगवाते हैं। तो उसकी परफॉर्मेंस में काफी कमी आएगी और उसका माइलेज भी कम हो जाएगा।

क्योंकि मोटे टायर में उस इंजन को ज्यादा बल लगाना पड़ेगा। इसलिए इस 125 सीसी वाली बाइक पर कभी भी मोटे टायर नहीं लगानी चाहिए। यदि आप 150cc या उससे अधिक इंजन वाली बाइक पर चोरी और मोटे टायर लग जाते हैं तो आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

परंतु मेरा मानना है कि कंपनियां बाइक की मोटर और माइलेज के हिसाब से बहुत अधिक भी सर्च करने के बाद एक निश्चित साइज का टायर लग जाती है जिससे उनके उपभोक्ताओं को उस वाहन की बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके। यदि आप अपनी बाइक में अपनी अनुमान से कोई भी टायर्स लगवा लेंगे तो आपकी बाइक खराब भी हो सकती है।

जब आपके वाहन के टायर पुराने हो जाएं तो आप उसी प्रकार के टायर का इस्तेमाल करें। जिससे आपके वाहन की परफॉर्मेंस बरकरार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *