इंटरनेट पर मौजूद तस्वीर फेक है या रियल इसका पता कैसे लगाएं?

इंटरनेट पर कई ऐसी फोटोज होती है जिनको लोग असली समझ कर शेयर कर देते हैं। इस वजह से नकली फोटोज भी वायरल हो जाती है। ऐसे में फोटोज की प्रमाणिकता की जांच किए बिना शेयर करने पर कई बार लोगों को लीगल नोटिस का भी सामना करना पड़ जाता है। कई बार नकली और फोटोशॉप की हुई फोटोज दंगे-फसाद का कारण भी बन जाती है। लेकिन यदि आप भी ऐसी ही किसी वायरल फोटो को शेयर करना चाहते हैं तो पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करना ही सही रहेगा। इसके लिए गूगल के पास असली और नकली फोटो पहचान करने वाला टूल है। इस टूल को आम लोग भी यूज कर सकते हैं। यह टूल आपको यह बता देगा कि वायरल होने वाली फोटो कब और कहां की है।

ऐसे करें फोटोज की जांच

  • अपने इंटरनेट ब्राउजर में Google Images टाइप करें।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स के राइट में दिखने वाले camera आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद upload image पर क्लिक करें और जिस फोटो के बारे में जानकारी चाहिए, उसे सलेक्ट करें। इसके बाद इंटरनेट पर वो फोटो कहीं भी होगी, उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

फेसबुक या किसी वेबसाइट से बिना डाउनलोड किए डायरेक्ट ऐसे जांचे फोटो की प्रमाणिकता

  • फेसबुक या उस वेबसाइट पर मौजूद फोटो पर राइट क्लिक करें।
  • यहां पर search google for image ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके उससे जुड़ी हुई फोटो होगी। यदि इसे इंटरनेट से लिया गया है तो उसका ऑरिजनल भी दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *