इलेक्ट्रिक या पेट्रोल कार में से किसे खरीदना रहेगा फायदेमंद? जानिए

इलेक्ट्रिक वाहनों के लोकप्रिय होने के पीछे कई कारण हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से तेल और पैसे दोनों की बचत होती है। भारतीय ग्राहक वाहन खरीदने के दौरान माइलेज पर बहुत ध्यान देते हैं। इसके साथ ही वाहन की कीमत भी अहम होती है। ग्राहक इन कारों को परफॉर्मेंस और दाम के आधार पर चुन सकते हैं। तो चल‍िए जानतें हैं भारतीय बाजार में मौजूद टॉप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में।

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। पिछले महीने यानी अगस्त में इस कार की 296 यूनिट्स बिकीं। वहीं इससे पहले जुलाई में इस कार की 286 यूनिट्स सेल हुई थी। भारत में टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में बहुत लोकप्रिय हुई। इस कार की कामयाबी से उत्साहित कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च कर दिया। कार की बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

बैटरी – 30.2 kwh

चार्जिंग – 8 घंटे

माइलेज – 312 किलोमीटर

रफ्तार – 120 किलोमीटर प्रति घंटा

कीमत – 13.99 लाख रुपये

एमजी ZS

टाटा नेक्सॉन के बाद MG ZS EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस कार की 119 यूनिट अगस्त महीने में बिकीं। वहीं जुलाई 2020 में इस कार की 85 यूनिट्स बिकीं। बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एमजी मोटर अपनी पहली कार हेक्‍टर की लॉन्चिंग के साथ टॉप 10 कंपनियों में शुमार हो गई। इसके बाद कंपनी ने अपनी दूसरी कार MG ZS EV (एमजी जेड एस ईवी) लॉन्च की है जो कि इलेक्ट्रिक कार है। कार की बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

बैटरी – 44.5 kwh

चार्जिंग – 6-8 घंटे

माइलेज – 340 किलोमीटर

रफ्तार – 140 किलोमीटर प्रति घंटा

कीमत – 20.88 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *