इस गांव में जाने वाला कभी वापस नहीं आता है, बॉलीवुड की फिल्म की तरह है स्टोरी

हमारी यह दुनिया बहुत ही अजीबोगरीब स्थानों और वस्तुओं से भरी हुई है। कई स्थान ऐसे भी हैं जहां पर इंसानों का जाना बिल्कुल मना है। यदि कोई इंसान इन स्थानों पर चले भी जाता है तो वह जिंदा लौटकर वापस नहीं आता है। आज हम एक ऐसे ही स्थान के बारे में चर्चा करने वाले हैं जहां पर केवल मरा हुआ व्यक्ति ही रह सकता है यदि कोई व्यक्ति इस स्थान पर जिंदा चला जाता है तो वह कभी जिंदा लौट कर वापस नहीं आता है। तो आइए जानते हैं इस आश्चर्यजनक गांव के बारे में विस्तार से

हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं वह रूस में स्थित एक गांव की जिसे ‘सिटी ऑफ़ डेथ’ कहा जाता है। देखने में तो यह गांव वातावरण परिदृश्य से काफी खूबसूरत और खुशनुमा दिखाई देता है। परंतु यहां की गुमनामी और खामोशी इस बात का सबूत देती है कि यहां पर सामान्य स्थानों से कुछ तो अलग है। अब आप इस

बात को सोच रहे होंगे कि इस गांव में ऐसा क्या होता है जिसके कारण यहां से लौटने वाला कोई इंसान जिंदा नहीं जाता है।

दरअसल, यह गांव मुख्यतः मरे हुए लोगों के लिए ही बनाया गया है। यदि कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसके guests या फिर से संबंधित उसको इसी गांव में दफना देते हैं। इस गांव में लगभग 100 घर के आस-पास हैं परंतु सभी घरों में किसी ना किसी को दफनाया गया है। यहां पर प्रत्येक घर में किसी ना किसी को दफनाया ही जाता है जिसके कारण से यह गांव बहुत ही भयावह बन गया है। अब माना जाता है कि इस गांव में भूतों का बसेरा है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इस गांव में आने से पहले हजार बार सोचता है। इसके साथ ही इस गांव में आने पर बहुत खतरा भी होता है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इस गांव में नहीं आता है।

माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति गांव में अकेला जिंदा आ भी जाए तो उसकी मौत हो जाती है। इस कारण से इस गांव को काफी वीरान और सुनसान माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *