इस देश के लड़के लड़कियां सड़क पर घूमते हैं बिना पैंट पहन कर ,जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

एक बार सोंच के देखिये अगर हमारे देश में कोई इंसान चाहे वह कोई मर्द हो या औरत बिना पैंट पहने अगर सड़कों पर निकल कर घूमने लगे तो लोग जरुर कहेंगे यह पागल हैं लेकिन इस रविवार यानी 10 जनवरी को अगर आपको इंग्लैंड की राजधानी लंदन में बिना पैंट के घूमते दिखे तो चौंकिएगा मत जनाब. दरअसल 10 जनवरी को यहां ‘नो पैंट्स ट्यूब राइड’ होने वाली है, जिसकी तैयारी में पूरा शहर अभी से जुट गया है.

मेट्रो में छपी खबर के मुताबिक लंदन में ‘नो पैंट्स ट्यूब राइड’ सातवीं बार मनाई जा रही है. खबरों की मानें तो इसे ‘नो पैंट्स ट्यूब राइड’ के साथ-साथ ‘नो पैंट्स सबवे राइड’ के नाम से भी जाना जाता है. इस इवेंट को आयोजित करने वाले ग्रुप का कहना है कि वे ‘नो पैंट्स ट्यूब राइड’ का आयोजन केवल लोगों को हंसाने के लिए करते हैं.

केवल इतना ही नहीं इसे हर साल आयोजित करने वाले एक ग्रुप का कहना है कि किसी को शर्मिंदगी का अहसास कराने का उनका कोई इरादा नहीं है. आपको बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए किसी पर दवाब नहीं बनाया जाता है बल्कि लोग इसमें खुद ही शामिल होते हैं.

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल होती हैं. आपको बता दें कि नो पैंट्स कैंपेन की शुरुआत साल 2002 में न्यूयॉर्क से हुई थी. खबरों की मानें तो इसका आइडिया 7 लोगों के एक मजाक से आया था. आपको बता दें कि ये लोग पूरे दिन ट्रेन में बिना पैंट्स के घूमते रहे लेकिन कुछ समय बाद उन्हें अपमानजनक कहते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *