This laborer made Taj Mahal in memory of his wife, tears will come from eye

इस मजदूर ने अपनी पत्नी की याद में बना दिया ताजमहल, देखकर आंख से आ जाएंगे आंसू

दोस्तो ताजमहल को हमारे भारत देश की शान माना जाता है। बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में यूपी के आगरा में ताजमहल का निर्माण करवाया था, जिसे दुनिया के अजूबों में भी गिना जाता है। बता दे ​कि इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाना है।

कहते है इस जैसा अजूबा दुनिया में दोबारा बनाना असंभव है। लेकिन कई देशो ने इसे बनाने की कोशिश भी की है। दोस्तो भारत के एक मजदूर ने भी अपनी पत्नी की याद में ताजमहल बनाने का निर्णय लिया था।

बता दे कि बुलंदशहर के एक मजदूर ने अपनी पत्नी की याद में अपनी गरीबी से ऊपर उठकर ताजमल की नकल बनाने का प्रयास किया है, हालांकि पैसों की कमी के कारण यह अभी पूरा नहीं बन पाया है, लेकिन दुनिया में एक और ताजमहल के रूप में इसकी गिनती जरूर होने लगी।

दोस्तो खास बात यह है कि यह मजदूर पैसो की कमी होते हुए भी ताजमहल का निर्माण करने में लगा हुआ है। दोस्तो बता दे कि अपनी बेगम की याद में ‘मिनी ताजमहल’ बनवाने वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी फैजुल हसन कादरी का साल 2018 में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार 87 वर्षीय कादरी अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *