इस स्वदेशी स्कूटर ने दुनियाभर में बजाया भारत का डंका, जानिए इसकी कीमत

NTorq 125 ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। भारत में बने इस स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक चुके हैं। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) ने NTorq 125 स्कूटर को साल 2018 में लॉन्च किया था। यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर था, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। वहीं, भारत से बाहर भी इस स्कूटर को काफी पसंद किया गया। यही कारण है कि इतने कम समय में इस स्कूटर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा समय में TVS दुनिया के 19 देशों में अपने NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है।

इंजन

TVS NTorq 125 में पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस
TVS NTorq 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

TVS NTorq 125 का इंजन CVT यूनिट से लैस है।

ब्रेकिंग
TVS NTorq 125 के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है।

सस्पेंशन
TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है।

डायमेंशन
TVS NTorq 125 के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1861 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1164 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
कीमत
भारतीय बाजार में TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *