एंड्राइड मोबाइल के इंटरनल मेमोरी से अंदर फोल्डर के डाटा को कैसे साफ़ किया जा सकता है? जानिए

विकल्प 1: आप अपने स्मार्टफ़ोन के फाइल मेनेजर में जाएँ |अब आप जिस फोल्डर या फाइल को डिलीट करना चाहते हैं, वहां जायें | इस फाइल /फोल्डर को सेलेक्ट करें और डिलीट करें |

विकल्प 2: आप अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जा कर स्टोरेज नाम के आप्शन को देखें | जैसे ही उस आप्शन को आप क्लिक करते हैं, उसमें डाटा टाइप की एनालिसिस शुरू हो जाती है | इस प्रोसेस में जिसमें अलग – अलग किस्म के डाटा आपके मोबाइल में कितना मेमोरी घेरे हुए हैं | उसकी स्वतः जांच शुरू हो जाती है | जैसे ही वह जांच ख़त्म होती है, आपको विभिन्न प्रकार के डाटा की जानकारी दिखती है | अब आप किस किस्म के डाटा को डाटा को साफ करना चाहते हैं | उसे संबंधित केटेगरी में जाकर अनुपयोगी डाटा डिलीट कर सकते हैं |

विकल्प 3: आप अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जा कर apps वाले आप्शन को सेलेक्ट करें |उसमें Downloaded आप्शन पर जाएँ |उसके बाद आपको जिस एप्लीकेशन का डाटा हटाना है या उसकी कैश मेमोरी डिलीट करनी है, उस पर जाएँ | इसके बाद आप चाहें तो पूरी डाटा या कैश मेमोरी को डिलीट कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *