एक ऐसा रेस्टुरेंट जहाँ लोग नंगे होकर खाना खाते हैं

लंदन में एक ऐसा ही रेस्टुरेंट खुल रहा है,जहाँ नंगे हो कर खाना खाना है,फिर वो चाहे पुरुष हो या फिर औरत. रेस्टुरेंट का नाम “द बुनयादी ” है. हलाकि बुनयादी शब्द हिंदी से लिया गया है, जिसका अंग्रेजी में मतलब फंडामेंटल होता है, लेकिन लंदन में एक ऐसा रेस्टुरेंट जिसका नाम हिंदी शब्द पर रखा गया है, बुनियाद से ही बुनयादी बना है,मतलब साफ़ है की आपका बुनियाद तो ये शरीर ही है और ज्यों- ज्यों सभ्यता आगे बढ़ी इंसानो ने शरीर को ढखने का काम किया, इसके लिए पहले पेड़ के पत्तो का इस्तेमाल होता था फिर कपड़ो का होने लगा, लेकिन सभ्यता इतनी तेजी से विकसित हुई की वापस अब लोग नंगे होने में कोई आपत्ति नहीं करते हैं, तन का कपड़ा भी छोटा होते जा रहा है.

और शयद ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वो दिन दूर नहीं की गर्मी इतनी बढ़ेगी की भारत में भी लोग नंगे हो कर ही घूमेंगे. फ़िलहाल हम बात६ करते हैं रेस्टुरेंट की, तो गर्मी में शुरू होने वाला यह रेस्टुरेंट मात्र 42 लोगो के लिए बना हुआ है जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी है और आपको जान कर ताजुब होगा की अभी तक 46000 लोगो ने अपना रेजिस्ट्रेशन्स करवा चूका है. सभी इस रेस्टुरेंट में जाने के लिए बेसब्री से इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं,ऐसा नहीं है की यहाँ सिर्फ न्यूड होना ही खास बात है जबकि इस रेस्टुरेंट की और भी खुबिया हैं तो बात करते हैं इस रेस्टुरेंट की खूबियों की…..
1. नग्न होना ऐच्छिक है-
ये जरुरी नहीं है की इस रेस्टुरेंट में आपको नग्न होना ही है,ये आप पर निर्भर करता है की आप नग्न होना चाहते हैं न नहीं.मतलब आप कपडे पहन कर भी यहाँ खाना खा सकते हैं.

2. शर्मसार नहीं करना है –
इस रेस्टुरेंट में कोई आपको शर्मसार नहीं करेगा.कमेंट करना सख्त मना है.रेस्टुरेंट का स्टाफ आपको नेकेड होने के लिए ना कहेगा ना ही किसी को नेकेड होने पर उस पर कमेंट करने देगा.

3. गर्म शूप और शोरबे नहीं मिलेंगे-
रेस्टुरेंट में आपको किसी तरह का गर्म समान नहीं खाने को मिलेगा, जिससे आप गर्म हो जाए और हिंसक हो जाए.

4. मोबाइल और किसी प्रकार का गैजेट अल्लॉव नहीं है-
रेस्टुरेंट में कैमरा या मोबाइल ले जाना मना है,मतलब साफ़ है की आप किसी का तस्वीर नहीं ले सकते हैं.माता-पिता अपने बच्चो के साथ भी रेस्टुरेंट का आनंद ले सकते हैं.मतलब पूरा परिवार आ सकता है.

5. खाना बिलकुल पैक होगा-
भले रेस्टुरेंट में आप न्यूड हो कर खाना खाएंगे,लेकिन खाना आपको बिलकुल पैक मिलेगा,मतलब साफ़-सुथरा और पैक किया हुआ ही खाना मिलेगा .

6. खाना, हाथो से बना हुआ थाली में मिलेगा-
मतलब साफ़ है की आपको खाना जिस थाली में परोसा जाएगा वो हाथो से बना होगा,मतलब मिटटी के बर्तन में.है न मजेदार बात, स्टील के जमाने में मिटटी से बने हुए बर्तन का उपयोग किया जायेगा.

7. शाकाहारी और मांसाहारी दोनों –
रेस्टुरेंट में आपको दोनों तरह के खाना मिलेंगे,सबसे अच्छी बात है की आपको ऑर्गेनिक खाना नहीं मिलेगा,और न ही फ्रीज का,एक दम ताजा खाना खाने को मिलेगा.

8 . बिजली नहीं-
हैरान मत होइए इस रेस्टुरेंट में आपको बिजली नहीं मिलेगी,मतलब बिजली का उपयोग नहीं किया जायेगा, मोमबत्ती में खाना मिलेगा, कैंडल लाइट डिनर का लुफ्त उठाइये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *