एक ऐसी रहस्यमयी शैतानी किताब जिसे सिर्फ एक ही रात में लिखा गया

दोस्तों आपने ईसाईयों की धार्मिक किताब बाईबल के बारे में तो सुना ही होगा कि यह ईसाईयों की सबसे पवित्र किताब है जिसमें हर एक शब्द ईश्वर के हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी किताब है जिसे Devil’s Bible कहा गया है यानी \”शैतान की किताब\”। आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि इस किताब को सिर्फ एक दिन में लिखा गया है और इसको किसने लिखा है यह कोई नहीं जानता इसीलिए इसे दुनियां की सबसे रहस्यमयी किताब कहा गया है। इस किताब के पहले पन्ने में ही शैतान की तस्वीर बनी हुई है जो दिखने में बहुत ही डरावना है।

इस किताब को क्यों लिखा गया और किसने लिखा है यह किसी को भी नहीं पता और सच बात तो यह है कि अब इसे पता कर पाना भी नामुमकिन सा है। इस किताब को Codex Gigas के नाम से भी जाना जाता है। यह किताब जादू के मन्त्रों और तरीकों से भरी हुई है और इसमें बड़े ही डरावने चित्र भी देखने को मिलते हैं।

इस किताब के पन्ने कागज के नहीं बल्कि चमड़े से बने हुए हैं और इन्हीं चमड़े से बने पन्नों पर लिखा गया है। इस किताब का वजन लगभग 85 किलोग्राम है। यह इतनी बड़ी और भारी किताब है कि इसे कोई अकेला व्यक्ति नहीं उठा सकता।

तेरहवीं शताब्दी में एक व्यक्ति जिसको कुछ प्रतिज्ञाओं को तोड़ने की वजह से दीवार में चुनवा देने की सजा मिली थी और उसी सजा की वजह से अपने आखिरी समय में उसने सिर्फ एक रात का समय माँगा और एक रहस्यमयी किताब लिखने की इच्छा व्यक्त की तो उसे इसकी आज्ञा मिल गयी और वह किताब लिखने लगा। लेकिन जब उसने देखा कि वह एक रात में पूरी किताब नहीं लिख सकता तो उसने कुछ मन्त्रों का जाप शुरू कर दिया और शैतान को बुला लिया और उस शैतान को अपनी आत्मा बेच दी उसके बदले में उसी शैतान से रातभर में पूरी किताब लिखवा दी।

लेकिन लोगों का मानना है कि चमड़े के पन्नों की इस मोटी सी किताब को सिर्फ एक रात में लिखना नामुमकिन है और इसे लिखने के लिए कम से कम 20 से 25 साल का समय लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *