एक जीव ऐसा भी,जिसका ​जीवनकाल होता है महज 5 मिनट का

कहते है पृथ्वी पर हर प्रकार का जीव मिल जाता है, लेकिन उसकी कुछ खासियत ही उसे दुनिया भर के जीवों से अलग श्रेणी में रखती है। पृथ्वी पर तरह—तरह के जीव है, कोई लंबाई में बड़ा है तो कोई वजन में बड़ा है, कोई साइज में छोटा है तो कोई वजन में छोटा है।

इस ​दुनिया में बहुत प्रकार के जीव पाये जाते है लेकिन हम इनमें से कुछ एक जीवों को ही जानते है, जो हमारे आस—पास पाये जाते है या दिखाई देते हैं। आज हम आपकों ऐसे ही एक जीव के बारे में बताने वाले है, जिसे हम उम्र की खासियत वाले जीवों की कैटेगरी में रखेंगे।

उम्र की खासियत इसलिए कहा गया है क्योंकि एक ऐसा जीव होता है जिसका जीवनकाल महज 5 मिनट मे समाप्त हो जाता है। हुआ ना आश्यचर्य और शायद आसानी से विश्वास भी नहीं किया जाये क्योंकि शायद ही किसी ने सुना होगा कि इतनी छोटी जिंदगी वाला भी कोई जीव हो सकता है।

लेकिन यह सच है कि इस जीव का नाम है ‘डोनालिया अमेरिकाना’। यह जीव अमेरिका के फ्लोरिडा और साउथ कैरालीना में पाया जाता है। यह एक प्रकार का कीट है, जिसके नर की उम्र तो 1.5 घंटे की होती है लेकिन मादा की उम्र महज 5 मिनट की होती है। अब सोच रहें होगें कि इतनी कम उम्र में क्या—क्या करता होगा।

बता दे कि वैसे तो यह अण्डों के रूप में तो कई महिनों तक सुरक्षित रह सकते है लेकिन अण्डे के बाहर आते ही इनकी जिंदगी 5 मिनट में समाप्त हो जाती है। इनके जीवन चक्र की बात की जाये तो यह अण्डे के रूप में पानी में पड़े रहते हैं। जब इनके अण्डों से निकलने का समय आता है, तो नर सूर्य के निकलने के 1 से 1.5 घण्टे बाद बाहर निकलते है, जिसकी लम्बाई 10 से 13 मिमी होती है। इसके पंख होते हैं। पेट के निचले भाग में 3 फिलामेंट होते है, जो पूंछ का काम करते हैं। बाहर आने के बाद यह पानी के उपर 15—20 मीटर के क्षेत्र में उड़ने लगते हैं।

ऐसे ही मादा भी अण्डे से निकलकर उड़ने लगती है, और किसी पौधे या पत्ती के बैठ कर सहवास करने लगते है, जिसका समय भी मात्र 5—10 सेकंड में पूरा हो जाता है और उसके बाद नर की मृत्यु हो जाती है। नर की मृत्यु के बाद मादा भी पानी में अण्डे देकर मर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *