Why did cricket not find a place in Olympic Games

ओलंपिक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

सन 776 इसा पूर्व ओलम्पिक की शुरुआत ग्रीस ने अपने भगवान Zeus- के सम्मान में शुरू किआ था, आप कह सकते हैं की ये धार्मिक भावना से सम्भंधित था, लेकिन ये सिर्फ सन 393 तक ही चला क्युकी उसके बाद ओलम्पिक गेम्स को “Pagan” सेलिब्रेशन की तरह देखहा जाने लगा. लेकिन अभी भी पूरी दुनिया इस ओलम्पिक से अछूती थी.

लेकिन ज्यादा वक़्त तक नहीं रही क्युकि एक फ्रेंच जिसका नाम “Baron Pierre de Coubertin” था ओलम्पिक को पूरी से अवगत करवाया और उसके कहे मुताबिक़ सन 1896 में ओलम्पिक के दरवाज़े पूरी दुनिया क लिए खोले गए जो एथेंस में हुए थे जो ग्रीस में ही है. जानते हैं कुछ और खास बातें.

१. Dimitrios Loundras एक १० साल का बच्चा था जो ओलिम्पिक में भाग लेने वाला सबसे छोटी उम्र का था, वह ग्रीस से था.

२. इसके ठीक विपरीत “Oscar Swahn” ओलिम्पिक में भाग लेने वाला सबसे ज्यादा उम्र का था जिसकी उम्र ६० साल थी और उसने ७२ साल की उम्र तक भाग लिया.

३. सन 1936 में बर्लिन में जो ओलिम्पिक हुआ थे उसका पहली बार टीवी पर सीधा प्रसारण हुआ था.

४. ओलिम्पिक ४ बार रद्द किए गए हैं युद्ध के कारण.

५. गोल्ड मैडल असली में गोल्ड नहीं होता है, वह सिल्वर का बना होता था और उसके ऊपर गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *