औरंगजेब को रहमतुल्लाह क्यों कहा जाता है ?

औरंगजेब ने कट्टरपंथ के कुछ एसे कार्य किए हैं जिनके विषय में जानकर उसके समर्थकों को अंदेशा है कि कहीं ईश्वर औरंगजेब को भयंकर दण्ड न दे और उसे कहीं नरक में न भेज दे।

इसलिए वह लोग औरंगजेब के नाम के बाद ” रहमतुल्लाह” लगाते हैं अर्थात वह यह कामना करते हैं कि औरंगजेब पर ईश्वर की रहमत( अनुकम्पा) बनी रहे।

आप एसे समझिये- रहमत का हिन्दी अर्थ है अनुकम्पा, उल का अर्थ है की, तथा अल्लाह का दूसरा नाम है ईश्वर । रहमतुल्लाह का अर्थ हुआ ईश्वर की अनुकम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *