कानपुर में बिना मास्क पहने सड़क पर घूमने निकला बकरा, पुलिस जीप में लादकर ले आई थाने

उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस का एक वीडियो सामने आया इसमें पुलिसकर्मी वीकेंड लॉकडाउन में सड़क पर घूम रहे बकरे को पकड़कर जीप में लाद रहे हैं। इसके बाद जीप बकरे को लेकर रवाना हो गई। पुलिस की इस हरकत को जिसने भी देखा, वह हंसने पर मजबूर हो उठा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं।

बकरे को छुड़ाने को बकरा मालिक थाने पहुँचा, पूछताछ के बाद पुलिस ने बकरे को थाने से छोड़ा बकरा मालिक को सख्त चेतावनी दी। लॉक डाउन में घूमता मिला तो होगी सख्त कार्यवाही। घटना बेकनगंज थाना क्षेत्र की है।

सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बेग ने बताया कि बेकनगंज पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बिना मास्क लगाकर बकरे को लेकर जा रहा था। जब पुलिस ने उस युवक को रोकने का प्रयास किया तो युवक बकरा छोड़कर भाग गया। पुलिस काफी देर तक उस युवक का इंतजार करती, जब युवक नहीं लौटा तो पुलिस बकरे को जीप में लादकर थाने ले आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *