कैंसर के इलाज दौरान शरीर से बाल क्यों झड़ जाते है

कीमोथेरेपी दोबारा कैंसर के इलाज के दौरान मरीज़ को जो दवाइयां दी जाती हैं, वही दवाइयां बाल झड़ने का खास कारण होती है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान के शरीर के किसी खास हिस्से में सेल्स को इफेक्ट करती है। कैंसर होने पर शरीर में मौजूद सेल्स की ग्रोथ बिना रुके तेजी से बढ़ने लगती है। यह कैंसर सेल्स धीरे-धीरे पूरी बॉडी में फैलने लगते हैं और दूसरे हेल्थी सेल्स को अपना शिकार बनाते हैं।

केमोथेरेपी के दौरान दी जाने वाली साइटों-स्टेटिक ड्रग्स ऐसी ड्रग्स है जो कैंसर सेल्स की ग्रोथ को बढ़ने से रोकती है और उन्हें खत्म भी करती हैं। दोस्तों इन दवाइयों का असर उन हेल्थी सेल्स और कोशिकाओं पर भी पड़ता है जो तेजी से बढ़ते हैं। जिसमे हमारे हेयर फॉलिकल शामिल है। हेयर फॉलिकल से ही हमारे बाल उत्पन्न होते हैं। दोस्तों केमोथेरेपी की दवाइयां इन हेयर फॉलिकल्स को कमजोर कर देती हैं, जिससे बाल धीरे-धीरे झड़ने लगते है और कुछ समय पश्चात शरीर पर एक भी बाल नही बचता।

कितने प्रकार का होता है कैंसर:

दोस्तो डॉक्टरों की माने तो कैंसर की 200 से भी ज्यादा किसमे है। हमारा शरीर बहुत ही जटिल है। शरीर का प्रत्येक हिस्सा सेल्स की मदद से बना हुआ है और शरीर के किसे भी हिस्से में सेल्स में दिक्कत आ सकती है।

  1. लंग कैंसर:

दोस्तो जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें फेफड़े के कैंसर का सबसे बड़ा खतरा होता है, हालांकि फेफड़ों का कैंसर उन लोगों में भी हो सकता है जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया है। आपके द्वारा धूम्रपान किए गए सिगरेट की संख्या और समय के साथ फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। कैंसर में जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है वो कुछ इस प्रकार है, नई खांसी जो दूर नहीं होती, खून की खांसी, थोड़ी मात्रा में भी साँसों की कमी, छाती में दर्द, आवाज बैठना, बिना कोशिश किए वजन कम होना और हड्डियों में दर्द आदि।

  1. ब्लड कैंसर:

दोस्तो ब्लड कैंसर में आपके शरीर मे मौजूद वाइट ब्लड सेल्स एब्नार्मल तरीके से बढ़ने लगते है और ये एब्नॉर्मल वाइट ब्लड सेल्स इन्फेक्शन से सही तरीके से लड़ नही पाते, जिसके चलते शरीर मे कई तरह की बीमारियां दस्तक देने लगती है।

  1. ब्रेन कैंसर:

दोस्तो ब्रेन कैंसर में इंसान के सिर के किसी हिस्से में सेल्स एब्नार्मल तरीके से बढ़ने लगते है। सेल्स की इस एब्नार्मल ग्रोथ को ट्यूमर भी कहते है। ये कैंसर सेल्स धीरे धीरे पूरे दिमाग मे फैलने लगते है और अगर टाइम पर इलाज न हो तो इंसान की मौत भी हो जाती है।

  1. स्तन कैंसर:

कैंसर की ये किस्म ज्यादातर औरतो में ही देखने को मिलती है। इस कैंसर में औरतों में मौजूद मैमरी ग्लांड्स में एक गांठ बन जाती है, जो धिरे धीरे बढ़ने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *