कौन से बॉलीवुड स्टार गरीबी को हराकर आज बहुत बड़े सितारे बन चुके हैं?

किसी महान व्यक्ति ने कहा था ‘यदि आप गरीब हैं तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैं. लेकिन यदि आप गरीब ही मरते हैं तो इसमें आपकी ही गलती हैं.’ कहने का मतलब ये हैं कि गरीबी को अमीरी में बदलना आपके हाथ में होता हैं. आप अपनी वर्तमान स्थिति या परिवार को दोष देकर सपने ना पुरे होने का बहाना नहीं बना सकते हैं. यदि आपके अंदर हुनर और आगे बढ़ने की लगन हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं. अब उदाहरण के लिए इन बॉलीवुड सितारों को ही देख ले. ये लोग एक ज़माने में बेहद गरीब हुआ करते थे लेकिन अब करोड़ो में खेलते हैं.

जॉनी लीवर

फिल्मों में कॉमेडी से सबकों गुदगुदाने वाले जॉनी लीवर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. गरीबी की वजह से उन्होंने 7वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी. वे पैसा कमाने के लिए सड़कों पर पेपर भी बेचा करते हैं. हालाँकि बाद में उन्होंने कड़ी मेहनत की और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया.

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन की लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास बिलकुल भी पैसा नहीं था. वे अपना रोजमर्रा का गुजरा भी नहीं कर पाते थे. फिर उन्होंने एक अंजान शख्स से पैसो की मदद ली और जीवन में मेहनत कर दोबारा अपने पैरो पर खड़े हुए. वर्तमान में मिथुन के पास 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं. ऊटी, तमिलनाडु में उनके रेस्तरां भी चलते हैं.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार पहले वेटर की जॉब किया करते थे. इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और स्टूडेंट्स को सिखाने भी लगे. उसी दौरान एक स्टूडेंट के पिता ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया और फिर अक्षय ने पीछे मूड कर नहीं देखा और मेहनत से बॉलीवुड में नाम कमा लिया.

रजनीकांत

साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत इतने गरीब थे कि बस में कंडक्टर-गिरी किया करते थे. फिर उन्होंने कन्नड़ के धार्मिक नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. इसके बाद ‘अपूर्वा रागंगल’ फिल्म से डेब्यू किया और उसमे नेशनल आवार्ड भी जीते. बस तबसे उन्होंने पीछे मूड के नहीं देखा और आज तक अपनी हर फिल्म में बहुत मेहनत करते हैं.

संजय मिश्रा

संजय मिश्रा ने भी बॉलीवुड में करियर बनाने में बहुत संघर्ष किया हैं. एक समय था जब संजय सिर्फ वडा पाँव खाकर गुजारा करते थे और रेलवे स्टेशन पर बैठ रोया करते थे. संजय ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए लाइट, आर्ट डायरेक्शन, कैमरा वर्क ये सब किया. शुरुआत में टीवी में अभिनय किया. यहाँ भी कई साल स्ट्रगल करने के बाद फिल्मों में आज उनके टेलेंट की असली पहचान हो रही हैं. अब वे लगभग हर फिल्म में नजर आते हैं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ भी एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. ऊपर से वे दिखने में भी हीरो टाइप नहीं थे. हालाँकि इसके बावजूद नवाज़ ने हार नहीं मानी. वो संघर्ष करते रहे. फिल्मों में कई छोटे मोटे रोल से शुरुआत की. आखिर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनका हुनर पहचाना और गैंग ऑफ़ वासेपुर में उन्हें अहम रोल देकर फेमस कर दिया. आज नवाज़ का बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं.

अरशद वारसी

अरशद फिल्मों में आने से पहले घर घर जाकर सेल्समैन का काम करते थे. वे फोटो लैब भी काम कर चुके हैं. हालाँकि अपने मजबूर इरादों के चलते उन्होंने भी बॉलीवुड में जगह बना ही ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *