कौन से हीरो की है कितनी फीस और जानिए एक फिल्म के लिए कौन लेता है कितना चार्ज देखिए

फिल्म हिट या फ्लॉप इस बात का पता इससे चलता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है इनडायरेक्टली किसी भी फिल्म सक्सेस दिलाने में हीरो की सबसे बड़ी भूमिका होती है पर क्या आप जानते हैं फिल्मों को 100 200 300 करोड़ की कमाई कराने वाले हीरो खुद कितने पैसे कमाते हैं चलिए आपको बताते हैं उन 10 हीरो के बारे में जिनकी फीस सबसे ज्यादा है रणवीर सिंह 9 करोड़ रणवीर सिंह बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं.

और एक फिल्म के लिए लगभग 9 करोड रुपए चार्ज करते हैं हालांकि बाजीराव मस्तानी से पहले रणबीर दो से चार करोड़ चार्ज कर रहे थे लेकिन फिल्म की सक्सेस से उनकी फीस तीन गुना बढ़ा दी है जॉन अब्राहम 12 करोड़ जॉन अब्राहम की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कम आती है जान सिलेक्टेड फिल्में करते हैं और एक फिल्म के लिए 12 करोड रुपए चार्ज करते हैं सैफ अली खान 14 करोड़ सेफ का कैरियर बहुत अच्छा तो नहीं चल रहा लेकिन फेस उनकी भारी-भरकम है.

सेफ एक फिल्म के लिए लगभग 14 करोड की फीस चार्ज करते हैं अजय देवगन 16 करोड अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है अजय देवगन बड़े बजट की कम ही फिल्म लॉन्च करते हैं लेकिन इसके बाद भी मिलते हैं अजय 16 करोड रुपए हर फिल्म के लिए मिलते हैं रणबीर कपूर 24 करोड़ नए सितारों से रणबीर कपूर कितने आगे हैं यह उनकी फीस देकर अंदाजा लगाया जा सकता है रणबीर की फिल्म के लिए 24 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं.

हालांकि जब रणबीर की फिल्में चलने बंद हुई तो उन्होंने निर्माताओं को पैसे वापस लिखिए रितिक रोशन 30 करोड़ कैसे तोड़े तक अपने होम प्रोडक्शन की फिल्में फ्री में ही करते हैं लेकिन हूं फिर दक्षिण से बाहर की फिल्में करने के लिए 30 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं शाहरुख खान 35 करो शाहरुख के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्मों में शीश नहीं बल्कि प्रॉफिट का हिस्सा लेते हैं हालांकि फिल्म के बजट में शाहरुख की फीस शामिल रहती है जो कि 35 करोड़ के आसपास है अक्षय कुमार 40 करोड़ पिछले कुछ सालों में अक्षय की फीस तेजी से बढ़ी है.

और इस वक्त एक फिल्म के लिए ₹40 करोड़ लेते हैं सोर्स की मानें तो रोबोट टू के लिए अक्षय ने 80 करोड़ की फीस ली आमिर खान 45 करोड़ आमिर खान साल में एक फिल्म करते हैं और उसके लिए भारी-भरकम फीस लेते हैं सोर्स की मानें तो आमिर की फीस ₹45 करोड़ रुपए है सलमान खान 60 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है ऐसे में सलमान की फीस सबसे ज्यादा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता सलमान एक फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *