क्या इंसान साबुन,क्रीम,फेसवाश और पाउडर लगाने से गोरा होता है,जानिए सच

क्या आप इस बात से सहमत हैं कि अच्छी क्वालिटी का अच्छे ब्रांड का साबुन और फेस वाश लगाने से व्यक्ति गोरा हो सकता है अगर सहमत हो तो एक बार पीछे मुड़ कर के अपने अतीत को देखिए कि आप जब से साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल कर रहे हैं क्या आपकी त्वचा में कोई बदलाव हुआ है या फिर आप जैसे पहले थे वैसे ही अभी हो बल्कि जैसे आपकी त्वचा पहले थी हो सकती है थोड़ी सांवली त्वचा रही होगी लेकिन एकदम क्लियर परफेक्ट तो जा रही होगी लेकिन जब से आप साबुन और विभिन्न तरह के विभिन्न ब्रांड के फेसवास का इस्तेमाल कर रहे हो तब से आपके चेहरे या अन्य शरीर के त्वचा पर कभी दाने निकलते हैं तो कभी कालापन आता है कभी झुर्रियां पड़ जाती हैं एक बार इस बात को गौर जरूर करिएगा

और अक्सर आपने ब्यूटी पार्लर या सलून वालों को देखा भी होगा कि जब वह आपका फेशियल करते हैं या ब्लीच करते हैं तो वह अक्सर कहते हैं कि साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल ना करिएगा तो आप इस बात से समझ सकते हैं कि अगर साबुन और फेसवास से व्यक्ति गोरा हो जाता तो फिर फेशियल और ब्लीच करने के बाद साबुन और फेसवास को मना करने की सलाह क्यों दी जाती है वह इसलिए क्योंकि फेसवास और साबुन हमारी त्वचा पर बहुत ही जल्द रिएक्शन करते हैं इतना जल्द रिएक्शन करते हैं कि आप समझ भी नहीं पाओगे और आपकी त्वचा मिनट में खराब हो जाएगी तो साबुन फेसवास लगाइए अगर आप लगाना चाहते हैं तो लगाइए कोई एक अच्छे ब्रांड का ले लीजिए लगाइए लेकिन बहुत हो सकता है तो वह आपके धूल मिट्टी को हटा सकता है लेकिन आपकी त्वचा को गोरा नहीं बना सकता है इस गलतफहमी में रहकर फेसवास और साबुन प्रयोग मत करिएगा कि वह आप को गोरा बना देंगे और कोई भी गोरा बनाने वाला प्रोडक्ट जो भी आता है उस पर तो भरोसा बिल्कुल ही मत करिएगा

यदि कोई गोरा बनाने वाली दवा या क्रीम या साबुन आता भी है तो वह आपको कुछ समय के लिए तो गोरा जरूर बना देते हैं लेकिन कुछ समय बीतने के बाद आपकी स्किन का की त्वचा का जो हाल होता है वह आपके सामने ही आता होगा आपने देखा भी होगा गोरा बनाने वाले साबुन और क्रीम आपको 3 से 4 दिन में गोरा तो बना देते हैं लेकिन जब 1 से 2 महीने बीत आता है तो आपकी जो रियल ब्यूटी थी जो रियल नेचुरल स्किन थी उसको भी एकदम से सत्यानाश कर देते हैं यह प्रोडक्ट और जो आपका नेचुरल कलर था इसकी इनका उसको भी बर्बाद कर देते हैं और आपका स्किन पूरा का पूरा काला पड़ने लगता है या तो तमाम तरह की त्वचा संबंधी बीमारियां होने लगती हैं तो भरसक तो यह प्रयास करना चाहिए कि आपके किचन में जो सामग्री है उसका प्रयोग करके ना आइए उससे मुंह को धूलिए फेस को वॉश करिए यह थोड़ा कठिन तो जरूर होता है क्योंकि जब आप किचन की सामग्रियों से नहाते हो या फेस वॉश करते हो तो आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है आपको किचन में से कम से कम दो-तीन सामग्रियां लेनी पड़ती है उसको एक अनुपात निश्चित अनुपात में मिलाना पड़ता है उसको चेहरे पर या त्वचा पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ता है

तो इसमें कुछ समय तो अवश्य ही लगता है लेकिन फिर वह आपके स्क्रीन पर जो ग्लो आता है वह नेचुरल होता है वह कभी ना जाने वाला कभी न खत्म होने वाला निखार होता है तो आप जितनी अधिक से अधिक घर पर बनी चीजों का इस्तेमाल करेंगे उतने ही ज्यादा स्वस्थ रहेंगे त्वचा में विभिन्न प्रकार के रोग होना यह भी एक बीमारी ही होती है त्वचा की बीमारी होती है और त्वचा की बीमारी जब एक बार हो जाती है ना तो वह जल्दी ठीक नहीं हो पाती है चाहे आप कितना भी उसकी दवा कर लो क्योंकि त्वचा के ऊपर आप इतनी ज्यादा चीजों का इस्तेमाल करते हो कि त्वचा उन चीजों को झेल नहीं पाती है और कभी-कभी तो यह भी होता है कि आप तो अच्छा पर कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए फिर आप उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना बंद कर देते हो तो भी आपकी त्वचा खराब होने लगती क्योंकि त्वचा को आप जो चीज एक बार दे देते हो ना तो त्वचा वह चीज आपसे बार-बार मांगने लगती है। कभी आप एक बार यूट्यूब या किसी अन्य माध्यम से इस चीज को टटोलने की कोशिश कीजिएगा कि क्या जो सेलिब्रिटी होते हैं वह जिस प्रोडक्ट का ऐड करते हैं क्या वह खुद भी उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं या सिर्फ दुनिया को बेवकूफ बनाते हैं सेलिब्रिटी जो प्रोडक्ट का ऐड करते हैं ना वह पैसे के लिए करते हैं कंपनी ने उनको खरीदा होता है पैसे देकर के और कंपनी उनसे जो चाहे वह बुलवा लेती है तो ऐड पर ज्यादा ध्यान ध्यान ना दें नेचुरल चीजों को अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *