क्या गांधी सच में इस देश से प्रेम करते थे?

किसी भी राष्ट्र का निर्माण वहां निवास करने वाली सम्पूर्ण जनता के द्वारा होता है । बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर हिन्दू धर्म के अनुसार अछूत ठहराए गए करोड़ों लोगों को गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कम्युनल अवार्ड दौरान ब्रिटिश सरकार के समक्ष प्रथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग प्रस्तुत की यह डॉक्टर अम्बेडकर के द्वारा बनाए ऐसी व्यवस्था थी

जिससे भारत का अछूत समाज हिन्दू धर्म में आने वाली उच्च वर्ण एवं जातियों की गुलामी से लगभग मुक्त हो जाता । उस वक्त बिट्रिश सरकार ने इस मांग को सही ठहराते हुए इसे लागू करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी परन्तु मिस्टर गांधी ने इसे हिन्दू धर्म की आत्मा पर चोट करने जैसा बताया तथा .

वे इसके लागू न होने देने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए और पूना पैक्ट समझौते द्वारा अछूतों को उनकी गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले एक मात्र अधिकर को उनसे छीन लिया गया । पूना पैक्ट समझौता स्पष्ट करता है कि गांधी भारत में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक समान अधिकार दिए जाने के पक्षधर थे अथवा नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *