क्या दुनिया में बर्ड फ्लू कोरोना की तरह तबाही मचाएगा?

पहले से ही दुनिया Corona के संकट का सामना कर रही है… अब उसमे ये बर्ड फ्लू.

लेकिन बर्ड फ्लू से इतने ज्यादा डरने की बात नहीं है.. क्योंकि,,

बर्ड फ्लू पहले भी दुनिया में आके गया है, तो यह अपने लिए नया नहीं है.. उससे निपटने के उपाय पहले से मौजूद है.

जैसे under section 34 disaster management act 2005,, पोल्ट्री प्रोडक्ट, पक्षियों का मांस, अंडा पे रोक लगा देना.

संक्रमित पक्षियों को मार के डिस्पोज कर देना.

बर्ड फ्लू पक्षियों में पाया जाता है, इंसानो में आने का खतरा उसका बहोत कम है.

बर्ड फ्लू वही इंसानो को होने का खतरा है,, जो पोल्ट्री फार्म चला रहे हैं. या चिड़ियाघर में पक्षियों के संपर्क के आते है.

अगर आप पक्षियों का मांस 70 डीग्री सेल्सियस के उपर पका के खाते है, तो बर्ड फ्लू नहीं हो सकता.. तो अगर आप मांस खा रहे है तो ध्यान रखे पूरी तरह से पका के खाए.

ये एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता तो इंसान के संक्रमित होने का संभावना बहोत कम है.

यह ज़्यादा तर पक्षियों में फैलता है,, तो पक्षियों से और उनके आसपास काम करने वालों से दूर रहे.

मास्क पहने, दूसरों से दूरी बनाए रखे, हाथ को स्वच्छ करते रहे,, क्योंकि Corona अभी तक गया नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *