क्या फोर व्हीलर खरीदना फिजूलखर्ची है जबकि आपको उसे लेने की बड़ी तीव्र इच्छा बरसों से है ?

प्रबल इच्छा का होना एक बात है।

इच्छाओं पर काबू रखना तो आवश्यक है। ऐसा ना होने पर तो मैं जीवन भर, लहरों पर नाव की तरह ऊपर उठता और नीचे गिरता ही रहूँगा।

लेकिन यदि इसके बिना काम चल सकता है तो फोर व्हीलर खरीदना नासमझी की बात है।

और मैं सिर्फ इसलिए ही खरीदना चाहता हूँ कि “जब से मेरे पड़ोसी ने गाड़ी खरीदी है तब से मेरा तो घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया। एक प्रकार की आत्मग्लानि से घिर गया :- मेरी आर्थिक हालात तो कहीँ ज्यादा मजबूत हैं। फिर भी मैं पैदल और मेरा पड़ोसी फोर व्हीलर का मालिक !!!! “

मात्र अपने अहंकार को पोषित करने के लिए यह खरीदारी कतई पागलपन के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *