क्या मुंह में छाले होने पर दही से कुल्ला करने पर छाले समाप्त हो जाते हैं? जानिए सच

मुंह में छाले है इसका मतलब आपकी बड़ी आंत में कचरा भरा पड़ा है तो सबसे पहले उसे साफ करे मुंह के छाले अपने आप सही हो जाएंगे।

इसके लिए आप पंसारी की दुकान से बाल हरड़ ले आए ध्यान रखे कि पीला पन लिए हो करीब 250 ग्राम।

उसको घी अगर गाय का हो तो उत्तम नहीं तो जो आप इस्तेमाल करते हो उसमे अच्छी तरह भून को।

जब ठंडी हो जाए तो उसे खूब महीन पीस लो।

साथ मे काले वाले मुनके ले लो करीब 21 उन्हे रात में पानी मै भिगो दो।

सुबह सुबह फ्रेश होने के बाद या पहले इन मुनको को अच्छी तरह उबाल लो जब पानी जल जल के 1/4 रह जाए तब उसमे से बीज निकाल कर मसल कर उसी पानी के साथ 1/2 से 1 चमच हरड़ मिला कर पी जाओ।

और उसके 1 घंटे तक कुछ मत लो सिर्फ पानी पियो बो भी गुनगुना। आप के पेट जबर्दस्त तरीके से साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *