क्रिकेट के अलावा इन जगहों से भी होती है धोनी की कमाई, देखें पूरी लिस्ट

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. और धोनी देश के सबसे सफल कप्तान रहे है और एकलौते ऐसे  कप्तान रहे जिन्होंने देश को दो वर्ल्ड कप जिताये औए धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की घोषणा की. बता दें कि धोनी क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि कई अन्य जगहों से खूब कमाई करते हैं. धोनी की नेटवर्थ 111 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 अरब 35 करोड़ रुपए है.
कहां-कहां से होती है धोनी की कमाई

होटल- धोनी की पत्नी साक्षी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. धोनी होटल इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं. उनका झारखंड में एक होटल भी है, जिसका नाम माही रेजीडेंसी है.

हॉकी टीम- महेंद्र सिंह धोनी ने हॉकी इंडिया लीग में अपनी टीम खरीदी हुई है. वह रांची रेज के मालिक हैं.
फुटबॉल क्लब- महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल के प्रशंसक रहे हैं. इसी कारण उन्‍होंने इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम चेन्‍नई एफसी खरीदी. धोनी इस टीम के सह मालिक हैं.

एंटरटेनमेंट- पिछले साल धोनी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कदम रखा था. उन्‍होंने धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी खोली थी. उनकी कंपनी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के लिए कंटेट और टेलीविजन शो बनाती है. धोनी की कंपनी का पहला प्रोजेक्‍ट हॉटस्‍टार
डॉक्‍यूमेंट्री द रोर ऑफ द लॉयन थी.

रेसिंग टीम- महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का भी बहुत शौक है. धोनी साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ सुपरस्‍पोर्ट वर्ल्‍ड चैंपियनशिप टीम माही रेसिंग टीम इंडिया के सह मालिक भी हैं.
फैशन- धोनी फैशन की दुनिया में भी अपना ब्रांड उतार चुके हैं. उन्होंने लाइफस्टाइल ब्रांड सेवन में निवेश किया है. वह इस ब्रांड के फुटवियर के मालिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *