क्रिकेट में कौन सी गेंद खेलने में सबसे मुश्किल होती है ? जानिए

क्रिकेट अनीइयीमित्ताओ का खेल है। हर गेंदबाज को पिच , मौसम और विपक्षी बल्लेबाज की कमजोरी व फील्डिंग के अनुसार गेंद फेकनी होती है।

अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को आउट होते समय ये अक्सर देखा गया है कि वोह उस गेंद की मूवमेंट , गति या स्पिन को आंकलन नहीं कर पाया और आउट होने की स्तिथि में आंखें फाड़ के कुछ सेकंड उस गेंद का चिंतन करते हुए वापस पविलियन जाता है, वीवीएस लक्ष्मण को कई बार ये करते याद आता है , सचिन तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ सभी के कैरियर में ऐसी गेंदे खेली जिन्हें वे पढ़ नहीं पाए।

मास्टर बल्लेबाज हमेशा अपने खेल से सीखते रहते है। इसलिए मेरे अनुभव से जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई ऐसा गेंदबाज पर्दापण करता है जिसका एक्शन या मूवमेंट औपचारिक गेंदबाजों से भिन्न होता है उसकी गेंद को खेलना सबसे कठिन होता है।

ऐसे एक गेंदबाज का नाम सबसे अधिक ध्यान आता है वो है श्रीलंका के अजंता मेंडिस। शुरुआती दौर में उनके एक्शन और स्पिन को पढ़ना बहुत कठिन रहा किन्तु बाद में उनकी खूब धुनायी भी हुई।

जसप्रीत बुमराह एक औपचारिक गेंदबाज की तुलना में आधे रनअप लेके 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकते है जिससे बल्लेबाज के पास अपने आप को तैयार करने में और भी कम समय लगता है और वोह बल्लेबाज को कई बार अपनी रफ्तार से चकित कर चुके है।

इसलिए मेरे अनुभव के हिसाब से जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई नया होनहार गेंदबाज पर्दापण करता है जो अपने अंदाज में भिन्न होता है पारंपरिक तरीकों से ऐसे गेंदबाज की गेंदे खेलना सबसे कठिन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *