क्रिकेट में नकारात्मक गेंदबाजी (Negative Bowling) क्या है ? जानिए

क्रिकेट में नकारात्मक गेंदबाजी मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिलती है।

वनडे और t20 क्रिकेट में लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद वाइड मानी जाती है जबकि टेस्ट क्रिकेट में लेग स्टम्प से बाहर जाती गेंद वाइड नही होती।और टेस्ट क्रिकेट में जब लगातार लेग स्टम्प के बाहर गेंदबाजी की जाती है तो उसे नकारात्मक गेंदबाजी कहा जाता है। आम तौर पर ऐसा चौथी पारी में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम मैच को ड्रा कराने के लिए करती है।

सन 2006 में इंडिया और वेस्टइंडीज का टेस्ट मैच चल रहा था। मैच की चौथी पारी में इंडिया बल्लेबाजी करते हुए जीत की दहलीज पर खड़ी थी।पांचवे दिन का आखरी सत्र चल रहा था।तब वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने रणनीति बना कर नकारात्मक गेंदबाजी करवानी शुरू कर दी।जिससे समय बीत जाए और मैच ड्रा हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *