खराब और सुस्त पड़े लैपटॉप को इन 5 टिप्स से बनाएं सुपरफास्ट

चाहे लैपटॉप हो, स्मार्टफोन हो, कार हो या अन्य चीजें, पुरानी होती है तो लोग सोचते हैं कि अब ये मेरे काम की नहीं और इसे बेच देते हैं या ये सामान धीरे-धीरे कबाड़ बन जाते हैं। लेकिन आपका पुराना लैपटॉप और कंप्यूटर भी आपके बहुत काम आ सकता है और आप घर पर ही उसकी स्पीड बढ़ाकर उसका परफॉर्मेंस पहले से बेहतर कर सकते हैं।

जिन लोगों के पास पुराना लैपटॉप है और वह अपने लैपटॉप की स्पीड स्लो होने या बार-बार हैंग होने से नाखुश हैं या नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं हैं तो उन्हें परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हम उन्हें बेहद आसान 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से वह सुस्त पड़े या खटारा लैपटॉप की स्पीड भी काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और उसका परफॉर्मेंस सुधार कर काम लायक बना सकते हैं।

Disk Cleanup का इस्तेमाल करते रहें
जिस तरह हमारे घर या शरीर को साफ न रखने पर गंदगी बढ़ जाती है, उसी तरह आपके लैपटॉप और कंप्यूटर को भी साफ न रखने पर उसमें गंदगी बढ़ जाती है। इसलिए समय-समय पर अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के डिस्क फोल्डर को साफ करते रहें। Disk Cleanup का इस्तेमाल करने से हार्ड डिस्क में मौजूद अनवॉन्टेड फाइल्स और फोल्डर भी साफ हो जाते हैं और जो फाइल आपको किसी काम का नहीं लगता, उसे आप डिलीट भी कर सकते हैं। डिस्क क्लीनअप करने के बाद अच्छा खासा स्पेस खाली हो जाता है।

हार्ड डिस्क को खाली रखना भी जरूरी, जो जरूरत हो वहीं रखें
हम सब की आदत होती है कि जगह ज्यादा मिले को चौड़ होकर बैठ जाओ, सो जाओ और सारी खाली जगह को किसी तरह भर दो, लेकिन आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्टोरेज के साथ ऐसा न करें। जो फोटो-वीडियो या अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स हो, उसे ही अपने पास रखें और बिना जरूरत के ऐसा बिल्कुल न करें कि एक टीबी स्पेस है तो किसी तरह भर दें। आप खुद सोचिए कि आपका पेट पूरी तरह भर जाता है तो आप वैसी स्थिति में दौड़ सकते हैं? आपसे बिल्कुल ऐसा नहीं होगा, ऐसे में लैपटॉप और कंप्यूटर की स्टोरेज को भी खाली रखना जरूरी है। डिस्क क्लीपअप करने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के C ड्राइव में जाना है और फिर राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक करने के बाद डिस्क क्लीनअप सिलेक्ट करें।

Internet cache क्लियर करें
हम इंटरनेट के जमाने में रहते हैं और हर किसी चीज के बारे में जानने के लिए झट से गूगल कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दिनभर में अगर हम 10 बार गूगल खोलते हैं तो हर बार उस साइट के साथ Cache भी हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में आता है और धीरे-धीरे जमा होता जाता है। ऐसी स्थिति में आप वेब ब्राउजर की सेटिंग में जाकर अक्सर इंटरनेट कैशे क्लिकर करते रहेंगे तो इससे लैपटॉप की स्पीड तो सुधरेगी ही, साथ ही अनवॉन्टेड फाइल्स हट जाने से स्टोरेज की समस्या भी नहीं होगी। इसके लिए आप अक्सर Clear History And Data के साथ ही Clear Cache भी करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *