खूनी नदी एक रहस्यमई जगह पानी, छूते ही इंसान गायब

खुनी नदी अपने अंदर कई तरह के रहस्यों से भरी हुई है जिसका जवाब विज्ञानं के पास भी नहीं है, कहते है इस नदी के पास कुछ आत्माओं का वास् है जो वहां पर सालों से भटक रहे हैं जो भी उस नदी के पानी को छूता है उसकी बॉडी नहीं मिलती और कुछ लोगों का कहना है कि वहां लोगो कि लाशें मिल रही है अब यह हत्या है या आत्महत्या इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं लेकिन वहां के लोकल इस नदी में जाने से डरते हैं और शाम के 5 बजे के बाद उस जगह जाना वर्जित है।

कहां है यह नदी ?
यह नदी दिल्ली के रोहिणी डिस्ट्रिक्ट में पड़ती है जो चारो तरफ से पेड़ पौधे से घिरा हुआ है ,रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन इस नदी के पास है।

लोकल्स डरते हैं वहां जाने से।
वहां के एसिडेंशल लोकल्स बताते है कि कई बार उन्होंने उस जगह पर कई नेगटिवेस एनर्जी को देखा है ,वहाँ के लोगों का कहना है की उस नदी के पास जो आत्माएं भटकती है उसके पास जाने कि जिसने भी कोशिस की है उसकी मौत हो गयी है वह व्यक्ति कभी जिन्दा बच कर वापिस नहीं आया है। उन लोगो का यह भी कहना है की जो भी व्यक्ति उस नदी के पानी को छूता है तो नदी उसे अपने अंदर समेत लेती है फिर उसका कुछ भी पता नहीं चलता कई बार उस नदी के पास से रोने और चिल्लाने की आवाज उन्होंने सुनी है लेकिन वहाँ होता कोई नहीं है।

1857 के आज़ादी के लड़ाई से जुड़े हैं तार।
कहते है 1857 के आज़ादी के लड़ाई के वक्त वहाँ पर कत्ले आम हुआ था बहुत सारे लोग मारे गए थे जिनकी लाशों को ऐसे ही इस नदी में छोड़ दिया था तबसे वहाँ पर अजीब सी घटनाएं हो रही है जो उस नदी के पास गया कभी लौट कर नहीं आया।

नदी के पास जाने से पहले सावधानी बरतें।
अगर आप मिस्ट्री लवर हैं और इस नदी के पास जाना चाहते है तो सावधानी बरतें अकेले जाने से बचें और जितना हो सके नदी से दूर रहे। शाम को नदी के पास ना जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *