गरीबी से कभी नहीं पड़ा पाला, अमीर घर में हुई परवरिश, एक बार कड़कती धूप में हो गई थी बेहोश

जहां एक ओर टीवी की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें एक स्टार बनने के लिए संघर्ष के दिनों में बहुत गरीबी का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर ऐसे भी बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं। छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री शाइनी दोशी भी उनमें गिनी जाती हैं। 

शाइनी का जन्म साल 15 सितंबर 1989 में हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन थे जो अब इस दुनिया में नहीं है वहीं उनकी माता एक टीचर हैं। एक अमीर घर में जन्म लेने की वजह से शाइनी का गरीबी से कभी पाला नहीं पड़ा। उनके माता पिता ने उनकी परवरिश बहुत अच्छी तरीके से की। आज तक उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई है। 

प्राथमिक पढ़ाई पूरी करने के बाद शाइनी ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी लेकिन बाद में उन्होंने फैशन डिजाइनर बनने के ख्वाब को निकाल दिया। फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री मारी। एक्टिंग उनके लिए किस्मत मात्र रहा। उन्हें न ही कभी एक्टिंग करनी थी और न उन्होंने कभी इसके बारे में सोचा था। टीवी सीरियलों में काम करना उनके लिए किस्मत मात्र रहा।

टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद शाइनी ने तमाम विज्ञापनों में भी काम किया। छोटे पर्दे पर वह सबसे पहले धारावाहिक ‘सरस्वतीचंद्र’ में नजर आईं थी। सरस्वतीचंद्र के बंद होने के बाद उन्होंने सीरियल ‘जमाई राजा’ में काम किया। ‘सरोजिनी एक पहल’ और इसके जैसे कई सीरियलों में शाइनी ने भूमिकाएं निभाई हैं। 

आईये आपको शाइनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी बताते हैं। सरोजिनी एक पहल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस बेहोश हो गई थी। दरअसल सरोजिनी एक पहल की शूटिंग ज्यादातर आउटडोर में ही होती थी। जब एक बार आउटडोर में शूटिंग हो रही थी तब सरोजनी कड़कती धूप की वजह से बेहोश हो गई थीं। 40 डिग्री टेंपरेचर था, जिसे झेलना सबके बस की बात नहीं होती है।

अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो आजकल ये एक्ट्रेस सीरियल है ‘श्रीमद् भागवत’ में काम कर रही है, जिसमें वह धार्मिक किरदार को निभाती हुई नजर आती हैं। वह अपने किरदार को बखूबी अदा करती है। सीरियल में वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए घर-घर में पहचान बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *