गर्मियों में चेहरे को खूबसूरत कैसे बनाए जाने की टिप्स

1) मैंगो फेस पैक
समर में आम का सीज़न रहता हैै। खाने में आम खाने के साथ आप उसका फेस पैक बनाएं। इसके लिए आम का गूदा निकालें और उसमें कोल्ड क्रीम और थोड़ा-सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।अब इसे चेहरे पर लगाएं।15 मिनट के बाद धो लें।
2) वॉटरमेलन फेस पैक
गर्मियों में तरबूज़ खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है।चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए आप तरबूज़ का फेस पैक तैयार करें। इसके लिए आप तरबूज़ के गूदे में दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
3) लेमन फेस पैक
नींबू गर्मियों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है।लेमन फेस पैक से चेहरे के दाग़-धब्बे दूर होते हैं।शहद और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
4) कीवी फेस पैक
प्लेटलेट्स बढ़ानेवाला कीवी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के भी काम आता है, ख़ासतौर पर गर्मियोेंं में।इसे बनाने के लिए सबसे पहले कीवी का जूस निकालें। इसमें शहद और बादाम का पेस्ट मिलाकर पैक तैयार करेंं। अब इसे चेहरे पर लगाएं।15 मिनट के बाद धोएं।
5) खीरा फेस पैक
खीरा यानी ककड़ी में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है।गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा फेस पैक लगाएं।खीरे को पीसकर उसमें पिसी हुई शक्कर और दही मिलाएं।अब इसे चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
 होममेड बॉडी स्क्रब से पाएं निखरी त्वचा
समर सीज़न यानी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। धूप में निकलने से त्वचा काली पड़ जाती है। इतना ही नहीं डेड स्किन के चलते बॉडी डल नज़र आने लगती हैै। गर्मी में बॉडी को स्क्रबिंग की ज़्यादा ज़रूरत होती है। आइए, जानते हैं कुछ नेचुरल बॉडी स्क्रब के बारे में, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ज़रूरी है।
1) वेनीला-लैवेंडर स्क्रब
2 कप शक्कर, 1 कप ग्रेप सीड ऑयल, 1 टीस्पून वेनीला एक्स्ट्रैक्ट और 12 बूंदें लैवेंडर ऑयल की मिलाएं और एक जार में भरकर रख दें। एक हफ़्ते के बाद इसको यूज़ करें।हफ़्ते में 2 दिन यूज़ करें।
2) शुगर-ऑलिव ऑयल स्क्रब
आधा कप शक्कर में थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे बॉडी पर लगाकर स्क्रब करें।नहाने से पहले स्क्रबिंग करें।
3) कॉफी स्क्रब
सुबह-सुबह नींद से उठने और काम पर लगने के लिए आपको एनर्जी से भर देनेवाली कॉफी गर्मियों में बॉडी के लिए बेहतरीन स्क्रब है। कॉफी और शक्कर को मिलाकर पीस लें।अब इसमें थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल मिलाएं और 2-3 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
4) पपाया-राइस पाउडर स्क्रब
पपीते को मैश कर लें. अब इसमें राइस पाउडर मिलाएं।आप चाहें, तो घर पर ही चावल को पीसकर पाउडर बना लें या मार्केट से चावल का आटा भी ख़रीद सकती हैंं। पहले स्टीम लें फिर इस पैक से स्क्रब करें
5) ओटमील-बनाना स्क्रब
हेल्थ का ध्यान रखने के साथ ही ओटमील
आपकी ख़ूबसूरती का भी ख़्याल रखता है। इसके लिए केले को मैश कर लें।अब इसमें ओटमील और शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
अपनाएं 10 टिप्स और पाएं फ्लॉलेस स्किन
गर्मी शुरू होते ही शरीर से पसीना आना, खुजली होना, जैसी समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आइए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप पाएंगे फ्लॉलेस स्किन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *