गेमिंग लैपटॉप तथा नॉर्मल लैपटॉप में क्या अंतर होता है दोनों में से कौन सा लैपटॉप खरीदना बेहतर है?

गेमिंग लैपटॉप दरअसल लैपटॉप ही होता है मगर डेस्कटॉप PC की तरह पावरफुल। अब आप सोच रहे होंगे की हर लैपटॉप तो डेस्कटॉप की तरह काम करता है, तो गेमिंग लैपटॉप में ऐसी क्या खूबी है। तो में आपको बता दू की आप आम लैपटॉप में ऐसे काम नहीं कर सकते या गेम नहीं खेल सकते जो की बहुत ज्यादा CPU और GPU का उपयोग करते है।

मुझे पता है की आप CPU के बारे में तो जानते होंगे परन्तु आप यह सोच रहे होंगे की अब ये GPU क्या बाला है। तो GPU को Graphics Processing Unit बोलते है। इसके बगैर आपका कंप्यूटर शुरू नहीं होता है और हाँ ये GPU आम सस्ते से सस्ते लैपटॉप में भी होता है बस फर्क यह होता है की ये एक काम चलाउ GPU होता है,

जो आपको सिर्फ बेसिक गेम्स जैसे की विंडोज में आने वाले डिफ़ॉल्ट गेम्स और आपके लैपटॉप पर यूट्यूब एवं वीडियोस वगैरह चला के दे देगा। पर गेमिंग लैपटॉप का GPU बहुत ही ताकतवर होता है जो की आपको आज कल मार्किट में जितने भी लेटेस्ट AAA टाइटल्स गेम्स है, चला के दे देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *