ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्लेन जानिए इसके बारे में

जब हम फायरब्रिगेड की गाड़ी के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में लाल रंग की गाड़ी का ख्याल आता है जिसपर आग बुझाने के लिए पानी का टैंक लगा होता है। आज हम आपको एक ऐसे फायरब्रिगेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन हैं। दरअसल, यह फायरब्रिगेड के ट्रक नहीं बल्कि एक हवाई जहाज है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी आज बुझाने वाली मशीन कहा जा रहा है।

यह विमान बोइंग 747-446 ग्लोबल सुपरटैंकर है जिसका इस्तेमाल जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। असल में बोइंग 747-446 पहले एक यात्री विमान जिसका इस्तेमाल जापानी एयरलाइन कंपनी कर रही थी।

बाद में इस विमान को अमेरिका की अग्निशमन कंपनी ग्लोबल सुपरटैंकर सर्विसेज ने खरीद लिया और एक एयरटैंकर में बदल दिया। इस विमान के यात्री चैंबर को हटाकर पानी का टैंक लगाया गया है।

इस 2016 में सेवा में लगाया गया था और तब से यह विमान कई देशों में जंगल की आंग को भुझा चुका है। यह विमान चिली और इजराइल जैसे देशों में सफल सेवा देने के बाद 2017 में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगे आज को काबू करने में अहम भूमिका निभाई है।

पूरी दुनिया में इस तरह के सिर्फ तीन विमान बनाये गए हैं जिसमे 2 विमानों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। ग्लोबल सुपरटैंकर एक बार में 74,000 लीटर पानी ले जा सकता है। वैसे प्रायः अलग-अलग मशीनों में अलग-अलग क्षमताएं होती है 3000 5000 इत्यादि लीटर की क्षमता है पाई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *