घर में लक्ष्मी की स्थिरता के लिए कौन-कौन से ज्योतिषीय उपाय करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र मे लक्ष्मी की स्थिरता सुख समृद्धि के लिए अनेकानेक विधान बताए गए हैं जिनमे से उपयोगी एवं कारगर उपाय निम्नवत हैं जिनका ध्यान जीवन मे रखे तो निश्चित रूप से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती ही है जो अपनाने मे साधारण लगते है किन्तु इनका प्रभाव व्यापक रूप से कार्य करता है जो इस प्रकार से है –

● मंगलवार को कर्ज लेने पर लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है तथा कर्ज का निवास घर मे स्थाई रूप से हो जाता है ।

● बुधवार को ऋण( कर्ज ) देने पर लक्ष्मी अप्रसन्न होती है बार – बार ऐसा करने पर वह उस घर को त्याग देती है ।

● कमल पुष्प, बिल्व पत्र को लांघने अथवा पैरा से कुचलने पर लक्ष्मी रूष्ट होकर अपना निवास उस घर से बदल लेती है जहाँ ऐसा होता है ।

● ईशान कोण मे शौचालय एवं रसोईघर बना लेने से लक्ष्मी उस घर से मुंह मोड लेती हैं यही वह अवसर होता है जब कर्ज दबे पांव घर मे प्रवेश कर लेता है कर्ज को फलने फूलने मे उसके साथी रोग एवं हानि विशेष सहयोग करते है ।

● ब्रह्म स्थान मे जूठन, गंदगी तथा गड्ढा करने वालो को लक्ष्मी कभी माफ नही करती हैं वह अपनी कृपा दृष्टि से अति शीघ्र वंचित कर देती है ।

● जो निर्वस्त्र होकर स्नान करता है नदी या ,तालाबो के जल मे मल – मूत्र त्यागता है उसको लक्ष्मी अपने शत्रु कर्ज की दया पर छोड़ देती है ।

● जो अनावश्यक भूमि , भवन की दीवारो पर लिखता है कुत्सित अन्न को खाता है उस पर भी लक्ष्मी कृपा नही करती हैं ।

● जो पैर से पैर रगड कर धोता है अतिथियो का सम्मान नही करता है याचको को दुत्कारता है पशु पक्षियो को चारा चुग्गा नही डालता है गाय पर प्रहार करता है ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी तुरन्त छोड़ देती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *