चीटियां हमेशा 1 लाइन में क्यों चलती है वजह जानकार आप भी हैरान हो जाओगे

भगवान ने पृथ्वी पर संतुलन बनाए रखने के लिए हर प्रकार छोटे से लेकर बड़े जीव और कुछ जंतु बनाए है उनमे से चींटी भी जीव है आपने अक्सर देखा होगा कि छोटी या बड़ी चीटियां हमेशा लाइन में ही चलती है मगर ऐसा क्यों करती है चलिए हम आज आपको बताएँगे की इसके पीछे का कारण क्या है ”

सबसे पहले तो आप जान ले की चीटियां सामाजिक प्राणी होती है जो अपना घर बनाकर रहती है इस घर में रानी चींटी याने की जो उनकी मुख्या होती है बाकि की नर और मादा चीटियां भी होती है रानी चींटी के बच्चों की संख्या लाखों की तादाद में होती है नर चींटियों की पहचान ये होती है कि उनके पंख होते है और मादा चींटियों के पंख नही होते ”

वैसे तो हम आमतौर पर सिर्फ लाल या काली चींटियों के बारे में ही जानते है लेकिन आपको जानकर हैरानी जरूर होगी कि दुनियाभर में चींटियों की बारह हजार से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद है अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड़कर दुनिया के हर कोने में चींटियां पायी जाती है ”

आप शायद ही जानते होंगे की दुनिया की सबसे खतरनाक चींटियां ब्राजील के अमेजन जंगलों में पायी जाती है वो डंक मारने में इतनी तेज़ होती है ऐसा लगता है मानो बंदूक की गोली शरीर में घुस गई हो इसी खासियत की वजह से इन चींटियों को (Bullet ant) के नाम से पहचाना जाता है ”

चींटियां सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले श्रेणी में शामिल है दुनिया में कुछ ऐसे भी कीड़े मकोड़े है जो कुछ दिन या कुछ घंटों के मेहमान होते है और इसके विरुद्ध 1 विशेष (पोगोनॉमीमेक्स ऑही) नामक प्रजाति की रानी चींटी 30 सालों तक जिंदा रहती है चींटी अपने आकार के संबंध में दुनिया के सबसे मजबूत प्राणियों में से एक मानी जाती है ”

यह वैसे तो दिखने में भले ही आपको छोटी लगती है मगर इनके अंदर ऐसी शक्ति होती है कि ये अपने वजन से 50 प्रतिशत ज्यादा तक वजन उठा सकती है और इनके के शरीर में फेफड़े भी नहीं होते है ऑक्सीजन या कार्बन डाईऑक्साइड के आने जाने के लिए उनके शरीर पर छोटे छोटे छेद होते है यूँ देखा जाए तो इनके के कान भी नहीं होते है वो जमीन के शोर का अनुभव करती है ”

इनकी आंखें होती है लेकिन वो सिर्फ दिखने को होती है उनसे वो देख नहीं सकती है खाने के लिए जब ये चींटियां बाहर निकलती है तो उनकी रानी उनके आगे चलते चलते Pheromones नामक रसायन छोड़ते हुए जाती है जिसकी गंध को सूंघते हुए बाकी की चींटियां उसके पीछे पीछे चलती है जिससे 1 लाइन तैयार होती है यही वजह है कि चींटियां एक लाइन में चलती है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *