छिपकली जहरीली होती है या नहीं यहां जानिए

आज भी बहुत से लोग है जिन्हें छिपकली के बारे में ज्यादा जानकारी पता नहीं होती है चूँकि छिपकलियां घरों की दीवारों में निवास करती है ऐसे में यह नजर आती रहती हैं बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि क्या छिपकली में जहर होता है तो आज हम यहाँ इस पोस्ट में आपको इसी सवाल का जबाव देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

छिपकली जहरीली होती है या नहीं

इसे जानने से पहले घरों में पाए जाने वाले इस जीव के बारे में जानते हैं वैसे तो छिपकली कभी किसी मनुष्य को काटती नहीं है लेकिन कभी कभी इसको खतरा महसूस होने पर यह काट सकती है. काटने पर भी यह हमारी त्वचा पर ज्यादा घाव नहीं कर सकती है क्योंकि इसके दांत बहुत छोटे छोटे होते हैं और जो नुकीले भी नहीं होते हैं.

भारत में छिपकली को अलग जगहों में अलग अलग नामों से जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे कॉमन हाउस गेको या हाउस लिज़ार्ड कहा जाता है. यह 3 से 6 इंच तक लंबी हो सकती है. छिपकली की उम्र लगभग 5 साल होती है. दिन के समय यह जीव किसी अंधेरी जगह में छिप जाता है जबकि रात होने पर यह अपने शिकार कीड़े मकोड़े, पतंगों की तलाश में निकलता है.

छिपकली कीड़े मकोड़े या पतंगों को खाकर जिन्दा रहती हैं. दीवार पर चलने के लिए इनके विशेष प्रकार के पंजें होते है जो इनको दीवार पर चलने और चिपके रहने में मदद करते हैं. खतरे को महसूस करते ही यह अपनी पूंछ को अलग कर देती है. लगभग 1 महीने में इनकी पूंछ बापस आ जाती है. छिपकली टिक टिक की आवाज निकालती है.

दुनियाभर में छिपकली की कई सारी प्रजाति हैं जिनमें कई जहरीली होती है जहां तक बात करे घर में पाए जाने वाली घरेलु छिपकली की तो यह जहरीली नहीं होती है. लोगो के मन में अक्सर संशय बना रहता है कि अगर छिपकली खाने के सामान में गिर जाए तो क्या यह जहरीला हो जाता है. तो इसके दोनों तरह के परिणाम हो सकते हैं इससे खाना जहरीला तो नहीं होता लेकिन संक्रमित हो सकता है.

दरअसल इनकी त्वचा और शरीर पर कई प्रकार के पेथोजेन्स यानि बीमारी फैलाने वाले बेक्टिरिया, जीवाणु, वायरस आदि होते है. क्योकि यह ऐसी जगह घूमती रहती है जहाँ धूल, मिट्टी, गन्दगी बहुत होती है. वहां से कीटाणु इसके शरीर पर चिपक जाते है. इसके अलावा यह कीड़े मकोड़े, पतंगों का सेवन करती है. इस तरह घरेलु छिपकली जहरीली न होते हुए भी जहरीली बन जाती है.

तो अब आप जान गए होंगे कि छिपकली जहरीली होती है या नहीं बहुत से लोग छिपकलियों को भगाते नहीं है क्योंकि यह घर में आने वाले कीड़े मकोड़े और पतंगों को साफ कर देती है. हालाकि छिपकली के काटने से आप बीमार हो सकते है इसलिए इसे घर से भगाना ही बेहतर होता है. इसके साथ ही यह घर के किसी खाने के सामान में गिर जाए तो वह खाना संक्रमित हो जाता है. ऐसे में आपको छिपकली भगाने के घरेलु उपाय अपनाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *