जानिए आपकी लाइफ को आसान बनाएंगे ये 3 खास एप

AppTool Conrol App

यह एक फ्लोटिंग शॉर्टकट App है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स या Apps को एक शॉर्टकट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप इस App को इनेक्ल करेंगे उसके बाद आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बबल दिखने लगेगा। क्लिक करने पर पेज ओपन होगा, जहां से आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग और Apps को शॉर्टकट में यूज कर सकते हैं।

My Therapy App

यह App बहुत ज्यादा यूजफुल हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो लोग किसी चीज की रेगुलर दवाइयां ले रहे हैं। इस App में आप मेडिसिन के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं कि आपको किस समय कौन सी दवाई खाना है। इसके अलावा मेजरमेंट का भी फीचर मिल जाता है, जहां पर आप अपना ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, इन सभी रोगों का एक मेजरमेंट बना सकते हैं।

Quick Shot App

यह एक सिंपल और आसान Photo Editing App है जहां पर आप अपने किसी भी फोटो को सिर्फ एक क्लिक में एडिट कर सकते हैं। यहां पर आपको एक Magic का फीचर मिल जाता है, जिस पर क्लिक करते ही ऑटोमेटिक आपके फोटो को एनालाइज कर के कलर, ब्राइटनेस, एडजस्टमेंट सभी कुछ ऑटोमेटिक यह App कर देता है।

इसके आलावा Heal ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं। और Sky फीचर मिल जाता है, अगर आपके किसी भी फोटो के बैकग्राउंड में Sky है तो आप यहां पर ऑटोमेटिक Sky को भी बदल सकते हैं एक ही क्लिक में। इसके आलावा इस App में Filters, Overlay, Element, Details, Adjust, Crop, जैसे सब ही फीचर मिल जाते हैं।

Access Dots App

यह App आपके प्राइवेसी के लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल है। कई बार क्या होता है हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे भी Apps होते हैं जो फ्रॉड होते हैं, आपको बिना पता चले आप का माइक्रोफोन ऑन होता है, या फिर कैमरा भी ऑन होता है जिसकी मदद से आपको कोई देख भी सकता है, और आपको कोई सुन भी सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *