जानिए कर्ज से मुक्ति पाने के अचूक उपाय

कर्ज से से पहले ये सोच ले कि आप भविष्य में उसका भुगतान कर पाओगे या नही यदि हा तो कैसे।

उधार लेने की एक सीमा बना ले यानी कि एक सीमा तक ही उधार ले। समझे इससे यदि आपकी मासिक आय ₹30,000 है तो ज्यादा से ज्यादा अपनी आय का 30% तक के पैसों की ही उधारी करे यानी ज्यादा से ज्यादा ₹9000 का ही कर्ज ले। वर्ना कर्ज से मुक्ति पाना आसान नही होगा।

एक अलग से एकाउंट खोले किसी बैंक में और उसमें प्रतिदिन लिए हुए कर्ज का कम से कम 10% रुपये एकाउंट में डालते रहे ताकि पैसो का भुगतान करते समय आपको आसानी हो। इस बात को ऐसे समझे ।

मान लीजिए आपकी मासिक आय है ₹10,000 और अपने ₹3000 का कर्जा लिया तो और आपको इस राशि का भुगतान 62 दिन बाद करना है तो अब एक बैंक में खाता खोल ले (जीरो बैलेंस वाला) और कोशिश करे कि उस खाते में कम से कम ₹3000 का 10% रोज कैसे न कैसे बचा कर रोज डाले इससे क्या होगा देखे। ₹3000 का 10% हुआ ₹300 और अब आप ये ₹300 रोज डालते हो तो ₹300×30= ₹9000 हो जाएंगे यानी कि आपके कर्ज़े से ₹6000 अधिक। तो देखा आपने की आपका कर्ज सिर्फ 10 दिनों में उतर गया।

यहाँ कुछ बुद्धिजीवी ये बोलेंगे की रोज का ₹300 बचत करना बच्चो का खेल नही। तो मैं उन्हें बता दु की अगर कर्ज़ा लिया है तो हर हाल में उसे चुकाने के लिए मेहनत तो करनी ही होगी चाहे वो कितनी भी मुश्किल हो और ₹10,000 में से ₹300 बचना कोई बड़ी बात नही है।

कर्ज को चुकाने के लिए कभी भी कर्ज न ले खासकर वित्तीय संस्थाओ से तो बिल्कुल न ले अन्यथा आप कर्ज के जाल में फस जाएंगे। तो इसीलिए कर्ज हमेशा अपनी मासिक वेतन या बचत किये गए पैसो से ही चुकाए। जब कोई ओर रास्ता न बचे तभी कर्ज ले कर चुकाए।

कोशिश करे कि कर्ज़े मिले पैसे का कम से कम प्रयोग करे ताकि भुगतान करते समय ज्यादा पैसे चुकने न पड़े।

अगर आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है तो कोशिश करे की पूरे पैसे का भुगतान कर न्यूनतम भुगतान करने से बचे। ये आपके कर्ज़े को दिन प्रतिदिन बढ़ाती रहेगी।

कर्ज सिर्फ आपातकाल के समय में ही ले और केवल आपातकालीन कार्यो के लिए ही इसका प्रयोग करे। अन्यथा कर्ज न ले।

विद्यार्थी हो या बेरोजगार हो तो भी कर्ज न ले अन्यथा कर्ज मुक्त होना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *