जानिए किस वजह से बंद हुआ था लोकप्रिय शो शक्तिमान

जानिए किस वजह से बंद हुआ था लोकप्रिय शो शक्तिमान

दोस्तों अगर आपका बचपन 90 के दशक से 20 के दशक के बीच में गुज़रा है तो आप जानते ही होंगे शक्तिमान कौन है दोस्तों शक्तिमान इंडिया का सबसे पहला सुपर हीरो था जो उस समय के बच्चों के दिलों पर राज करता था।

1997 में लॉन्च हुए भारत के पहला सुपरहीरो शो शक्तिमान बच्चों का फेवरेट हुआ करता था। मुकेश खन्ना इस शो में एक्टर होने के साथ इसके प्रोड्यूसर भी थे। जब यह शो बंद हुआ था तब उन दिनों यह अफवाह सुनने को मिली थी कि शक्तिमान शो इसलिए बंद हुआ क्योंकि बच्चे छत से कूदने लगे थे यह सोचकर कि शक्तिमान बचाने आएगा।

लेकिन दोस्तों यह सिर्फ एक अफवाह थी जो कि बिल्कुल झूठी साबित हुई थी। मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘पहले शक्तिमान शनिवार को सुबह और मंगलवार की शाम को प्रसारित होता था। नॉन प्राइम टाइम होने के बावजूद शो अच्छा चल रहा था। शो के लिए दूरदर्शन को 3.80 लाख देने होते थे। उस जमाने में शो प्रायोजित होते थे और विज्ञापनों से हमारी कमाई होती थी। करीब 100-150 एपिसोड ऐसे चला।

बाद में दूरदर्शन की ओर से मुझसे कहा गया कि शक्तिमान इतना पॉपुलर है ऐसे में इसे रविवार को प्रसारित किया जाना चाहिए। उस दिन बच्चों की भी छुट्टियां होती हैं। रविवार को प्रसारित होने की वजह से मुझे 7.80 लाख देने पड़े। इसके बावजूद मैंने शो को चलाया। अगले साल शो के 104 एपिसोड हुए तो मुझसे 10.80 लाख देने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि 104 एपिसोड होने पर फीस डेढ़ गुनी हो जाती है। 3 लाख से 10 लाख मेरे लिए भारी भरकम रकम पड़ रही थी। तभी मुझे पता चला कि वो इसे 16 लाख करने की सोच ऐसीरहे थे। इसका मैंने विरोध भी किया लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई। भारी फीस देने की वजह से मुझे नुकसान हो रहा था। मैं शक्तिमान कभी बंद नहीं करना चाहता था लेकिन मुझे मजबूरी में ऐसा करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *